ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: केजरीवाल के निज सचिव के साथ राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के निवास पर ED की छापेमारी,लोकसभा में अंतरिम बजट पर आज होगी चर्चा,उत्तराखंड विधानसभा में आज पेश होगा यूसीसी बिल

breaking-plat-1-750x375

AAP का दावा- पार्टी के नेताओं के घर पहुंची ED की टीम, केजरीवाल के निज सचिव के साथ राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के निवास पर भी छापेमारी

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी का पीछा ईडी नहीं छोड़ती नजर आरही है। AAP ने दावा किया है कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी की है। AAP के नेताओं की ओर से यह दावा ऐसे समय पर किया है जब आज मंगलवार सुबह पार्टी ने ईडी पर विस्फोटक खुलासे का दावा किया था। AAP नेताओं का कहना है कि खुलासे की वजह से ही छापेमारी की गई है।जानकारी के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल के निज सचिव वैभव के साथ राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के निवास पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। चर्चा है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम यहां छापेमारी कर रही है। हालांकि मनी लॉन्ड्रिंग का ये कौन सा केस है, इस संबंध में अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

लोकसभा में अंतरिम बजट पर आज होगी चर्चा ,वित्त विधेयक 2024 को आगे बढ़ाएंगी वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मंगलवार को लोकसभा में विचार के बाद पारित करने के लिए वित्त विधेयक 2024 पेश करने वाली हैं। इसके साथ ही निचला सदन भी अंतरिम केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा करेगा। बता दें केंद्र सरकार ने 78 673 करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च के लिए संसद की मंजूरी मांगी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक दिन पहले लोकसभा में वित्त वर्ष 2023 24 के लिए अनुदान के लिए पूरक मांगों का दूसरा बैच पेश किया था।

वहीं बजट सत्र के दौरान आज कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मंगलवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर स्थानीय निकाय कानून संशोधन विधेयकए 2024 पेश करेंगे।

उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन, सदन में पेश होगा यूसीसी बिल

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता सभी वर्गों की भलाई के लिए है। चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरा देश यूसीसी का इंतजार कर रहा है। मंगलवार को इंतजार खत्म होने वाला है जब सरकार यूसीसी बिल विधानसभा में पेश करेगी।

विपक्ष ने मांगा चर्चा के लिए समय

वहीं विपक्ष का कहना है यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। विधानसभा के सभी सदस्यों को विधेयक के बारे में पढ़ने के लिए कम से कम एक दिन दिया जाना चाहिए था।
कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी ने यूसीसी विधेयक पर कहा जिसे आज बाद में उत्तराखंड विधानसभा में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि विधेयक को सुबह आज मंगलवार को पेश किया जाएगा और दोपहर में चर्चा होगी। इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए।

कल होगा चंपई कैबिनेट विस्तार

झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार 7 फरवरी को हो सकता है। इसे लेकर विधानसभा में सत्ताधारी विधायकों के साथ चर्चा भी की गई। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी विश्वासमत हासिल करने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि दो से तीन दिन में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। माना जा रहा है कि इस बार सरकार में 12वां मंत्री होना होगा। जबकि पिछली हेमंत सोरेन सरकार में 12वें मंत्री के पद को रिक्त रखा गया था।

Exit mobile version