देवभूमि में यूसीसी,धामी कैबिनेट में आज होगा मंथन
देवभूमि उत्तराखंड में सरकार समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू करने की तैयारी कर रही है। सीएम धामी की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में समान नागरिक संहिता पर मंथन होगा।
यहां से पास होने के बाद यूसीसी के ड्राफ्ट को विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा।
दिल्ली में कांग्रेस की न्याय रैली, 1977 में इंदिरा गांधी ने भी हार के यहीं से भरी थी हुंकार
दिल्ली में आज होगी कांग्रेस की न्याय रैली, BJP से मांगेंगे 10 साल के कामकाज का हिसाब कांग्रेस आज शनिवार 3 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में न्याय संकल्प सम्मेलन करने जा रही है। इस सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बताया कि यह सम्मेलन गीता मैदान पर सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस इवेंट में बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बता दें कांग्रेस की ओर से आयोजित यह सम्मेलन इस मायने में भी अहमियत रखता है क्योंकि 45 साल पहले साल 1977 में चुनाव हारने के बाद स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने भी 1979 में पूर्वी दिल्ली से ही आम चुनाव के अभियान का आगाज किया था।
ग्वालियर: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का दौरा
- 3 से 7 फरवरी तक ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा
- ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगे सिंधिया
- गुना, शिवपुरी, अशोक नगर और चंदेरी का दौरा करेंगे सिंधिया
- सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे सिंधिया
- विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे सिंधिया
भोपाल: कांग्रेस में लोकसभा चुनाव की तैयारियों तेज
- चुनाव समिति और लोकसभा प्रभारियों की आज होगी बैठक
- लोकसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष रजनी पाटिल होंगी शामिल
- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी रहेंगे बैठक में मौजूद
- बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं से मुलाकात भी करेंगी रजनी
- 11 बजे प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की होगी बैठक
- दोपहर 2 बजे लोकसभा प्रभारियों की होगी बैठक
- दिग्गजों के चुनाव लड़ने पर लग सकती है मुहर
यूपी, दिल्ली के साथ कई राज्यों में अभी कायम रहेगा ठंड का असर
पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। बता दें उत्तरप्रदेश और दिल्ली के साथ पंजाब ही नहीं हरियाणा के भी कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। हालांकि इसके बाद बादलों को चीर कर तेज धूप भी निकली। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी समेत दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में आज शनिवार को भी कई स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से इन इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। वैसे तो फरवरी की शुरुआत से ही बर्फबारी औऱ बारिश होने लगी थी लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर अभी आगे भी जारी रहेगा।
भारत इंग्लैंड टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन,यशस्वी का देखने को मिलेगा ‘यश’
भारत और इंग्लैंड के बीच वाइजैग यानी विशाखापत्तनम स्थित डी वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट मैदान में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। इस मैच का आज शनिवार 3 फरवरी को दूसरा दिन है। यशस्वी जायसवाल के साथ रविचंद्रन अश्विन पिच पर अब तक टिके हुए हैं। भारत का स्कोर अब तक फिलहाल 350 के करीब है। पहले दिन स्टम्प के समय टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में छह विकेट खोकर 336 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 179 तो रविचंद्रन अश्विन 5 रन के साथ मैदान से नाबाद लौटे। मैच के पहले दिन यशस्वी के अलावा बाकी का किसी भी बल्लेबाज का निजी स्कोर 35 रन का आंकड़ा भी नही छू सका है।