ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पीएम मोदी आज करेंगे ‘ परीक्षा पे चर्चा ‘, परीक्षा पे चर्चा का ये सातवां संस्करण,अररिया पहुंचेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा,लैंड फॉर जॉब मामला,ED में लालू की पेश आज

breaking-news

पीएम मोदी आज करेंगे स्टूडेंटस, शिक्षक और अभिभावक से परीक्षा पे चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी आज सोमवार 29 जनवरी को छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा करने वाले हैं। परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए करीब 2 . 26 करोड़ रजिस्ट्रेशन किये गये हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के आईटीपीओ के भारत मंडपम में किया जा रहा है। बता दें परीक्षा पे चर्चा का ये सातवां संस्करण है।

बिहार के अररिया पहुंचेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है। जो आज सोमवार 29 जनवरी को बिहार के अररिया पहुंचेगी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा किशनगंज से चरघरिया होते हुए अररिया में प्रवेश करेगी। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी सीमांचल में पदयात्रा के माध्यम से लोकसभा चुनाव की मुहिम को तेज करेंगे।

लैंड फॉर जॉब मामला, ईडी में लालू की पेश आज, कल लालू के लाल को बुलाया

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और पूूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद आज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हो सकते हैं। ईडी की ओर से कथित जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के घोटाले से जुड़े धन शोधन वाले मामले में लालू प्रसाद ही नहीं उनके बेटे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पटना स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने को लेकर समन जारी किया था। जिसके तहत लालू प्रसाद को आज 29 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है। वहीं उनके बेटे तेजस्वी यादव को अगले दिन मंगलवार 30 जनवरी को बुलाया है।

एनडीए गठबंधन वाली नीतीश सरकार की आज पहली कैबिनेट बैठक

एनडीए गठबंधन से नीतीश कुमार ने रविवार 28 जनवरी को नौंवी बार सीएम पद की शपथ ली है। सीएम नीतीश कुमार के साथ कई और विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। अब आज सोमवार 29 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार ने अपनी नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक बुलाई है। जिसमें मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है।

मध्यप्रदेश: 7 फरवरी से एमपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत

भोपाल: मोहन कैबिनेट की बैठक 31 जनवरी को

भोपाल: दो जिलों के दौरे पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा

मध्यप्रदेश: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का प्लान तैयार

Exit mobile version