ब्रेकिंग न्यूज अपडेट :बिहार में फ्लोर टेस्ट आज ,ऑपरेशन लोटस  या ऑपरेशन लालटेन !,केजरीवाल और मान आज करेंगे रामलला के दर्शन,मध्यप्रदेश में मोहन सरकार का अंतरिम बजट आज

breaking-plat-1-750x375

बिहार में आज होगा नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट,ऑपरेशन लोटस  या ऑपरेशन लालटेन !

बिहार में आज सोमवार 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होगा। फ्लोर टेस्ट माने सत्ताधारी दल का बहुमत साबित करना है। पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने की पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के साथ बीजेपी गठबंधन अपने.अपने दल के विधायकों को साध रहे हैं। कहीं रात्रिभोज का आयोजन किया तो ​कहीं क्रिकेट मैच का। आरजेडी की तरफ से कहा जा रहा है कि ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन भारी पड़ेगा। दोनों पार्टियों की ओर से व्हिप जारी कर अपने सभी विधायकों को आज 12 फरवरी को विधानसभा में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए है। दरअसल बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद खास है। सीएम नीतीश कुमार आज विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पूर्व बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। एक ओर बीजेपी और जेडीयू मिलकर विधायकों की पर्याप्त संख्या का दावा कर रही हैं तो दूसरी ओर से आरजेडी के नेता पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार में ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन के भारी पड़ने का बड़ा दावा कर रहे हैं।

केजरीवाल और भगवंत मान आज करेंगे सपरिवार रामलला के दर्शन

अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके दर्शन के लिए लगातार भक्तों का तांता लगा हुआ है। इसमें कई वीवीआईपी भक्त भी शामिल है। सियासी दलों की बात करें तो आज सोमवार 12 फरवरी को दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। दोनों ही मुख्यमंत्री अपने सपरिवार के साथ चार्टेड प्लेन से अयोध्या स्थित श्री वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर वहां से रामलला के दर्शन करने मंदिर जाएंगे। रामलला के दर्शन कर वे दिल्ली लौट जाएंगे।

VC के जरिए युवाओं को नियुक्ति-पत्र बांटेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार 12 फरवरी को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देश के करीब एक लाख से अधिक नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। यह रोजगार मेला देश भर में करीब 47 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। नई भर्तियां गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय, परिवार कल्याण, जनजातीय कार्य मंत्रालय के साथ रेल मंत्रालय जैसे कई विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में की गई हैं।

मध्यप्रदेश में मोहन सरकार का अंतरिम बजट आज

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवडा आज 12 फरवरी को सरकार का अंतरिम बजट लेखानुदान विधानसभा में पेश करेंगे। ये वित्तीय वर्ष 2024.25 की पहली तिमाही के लिए करीब 1 लाख करोड रुपए का होगा। चूंकि यह अंतरिम बजट है। लिहाजा मोहन सरकार इसमें कोई नई घोषणा नहीं कर रही है लेकिन पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस और सीएम हेली टूरिज्म स्कीम के लिए राशि का प्रावधान किया जा रहा है। ये दोनों योजनाएं लोकसभा चुनाव से पहले शुरू करने की तैयार है। इसी तरह 23 जिलों में पीएम जनमन योजना की शुरूआत करने के लिए भी अंतरिम बजट में राशि का प्रावधान अंतरिम बजट में किया जा रहा है।

रायपुर: भारत जोड़ो न्याय यात्रा रवाना

मध्यप्रदेश फिर बदला मौसम का मिजाज

हरदा में मिला सुतली बम का जखीरा

Exit mobile version