चुनाव से पहले पीएम मोदी देंगे आदिवासी बहुल झाबुआ को करोड़ों की सौगात
अप्रैल मई महीने में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने तैयारी तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के दौरे पर रहेंगे। चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है। जानकारी मुताबिक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार 11 फरवरी को झाबुआ जिले में आदिवासी समुदायों के एक सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचेंगे। इस दौरान वे करीब 7ए550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी विशेष पिछड़ी जनजातियों की करीब दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मंथली किश्त की राशि भी जारी करेंगे। बता दें मध्य प्रदेश में कई विशेष पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को सरकार की ओर से पौष्टिक भोजन के लिए पंद्रह सौ रुपये हर माह मुहैया कराया जाता है।
कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित
कांग्रेस ने यूपी में पार्टी के बड़े नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को एक बयान जारी इसकी जानकारी दी है।
यूपी के विधायक करेंगे रामलला के दर्शन, बस में सवार हुई योगी कैबिनेट
अयोध्या प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए यूपी की योगी कैबिनेट के मंत्री और एनडीए विधायकों का समूह लग्जरी बसों से अयोध्या के लिए रवाना हुआ है। विधानसभा के सामने से यह बसें रवाना की गईं। जिनमें आरएलडी के विधायक भी बीजेपी विधायकों के साथ गए हैं। उधर राजा भैया और आराधना मिश्रा भी साथ में रवाना हुए हैं। दोनों डिप्टी सीएम और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ बस से रवाना हुए हैं। यह लग्जरी बसें दोपहर साढ़े 12 बजे विधायकों के दल को लेकर राम मंदिर पहुंच जाएंगी।
सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का संभल दौरा
- ऐंचोड़ा कंबोह पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- पीएम मोदी के कार्यक्रम का जायजा लेंगे सीएम
- कल्किधाम शिलान्यास की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले विधायक बचाने कवायद में जुटे तेजस्वी
बिहार की नीतीश कुमार सरकार को 14 फरवरी के लिए बहुमत साबित करना है। लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। हर पार्टी विधायकों को साथ रखकर अपनी एकजुटता दिखाने के प्रयास मे जुटी है। इस कोशिश में सबसे ज्यादा हलचल RJD के खेमे में मची है। जिसके चलते तेजस्वी यादव ने पहले शक्ति परीक्षण की रणनीति के लिए अपने आवास पर पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई। फिर अचानक विधायकों को वहीं रुकने का निर्देश दिया गया। RJD के जो विधायक चर्चा के लिए तेजस्वी का आवास पर गए उन्हें वहीं उनके निवास पर ही रुकना पड़ा। इतना ही नहीं कुछ देर बाद विधायकों के सामान को भी तेजस्वी यादव के निवास पर पहुंचा दिया गया। वहीं विधायकों पर नजर रखने के इस तरीके को लेतर तमाम सियासी सवाल भी उठ रहे हैं।