भारत लाया जा रहा है मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा
26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टमाइंड तहव्वुर राणा जल्द ही अमेरिका से भारत लाया जा सकता है। इस मामले में भारत को बड़ी कूटनीतिक सफलता मिलने की उम्मीद है। आतंकी राणा के सरेंडर के लिए भारत की कई जांच एजेंसियों की टीम इस समय अमेरिका में मौजूद हैं। जो प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी करने में जुटी हैं।
आतंकी राणा पर साल 2008 में हुए मुंबई हमले में शामिल होने का आरोप है। बता दें इस आतंकी हमले में उस समय 166 लोगों की जान गई थी। भारत की ओर से लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण की मांग की जा रही थी। अब माना जा रहा है कि गुरुवार तड़के राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर लाया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि इस दौरान उसके साथ इंटेलिजेंस और जांच अधिकारियों की एक विशेष टीम भी होगी। आतंकी राणा के प्रत्यर्पण के लिए सभी तरह की कानूनी कार्यवाही पूरी कर ली गई है।
अमेरिका ने चीन पर टैरिफ शुल्क बढ़ाकर किया 104 प्रतिशत
अमेरिका की ओर से कहा गया है कि वह चीन से आयात पर और पचास प्रतिशत का जवाबी टैरिफ लगाएगा। इस तरह चीन से अमेरिका पहुंचने वाले सभी सामान पर आयात शुल्क करीब 104 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ की व्यवस्था मंगलवार आधी रात के बाद प्रभावी हो चुकी है।
केंद्र से त्रिपुरा को मिले छह और एकलव्य विद्यालय
जनजातीय कल्याण मंत्रालय की ओर से त्रिपुरा के लिए छह नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों ईएमआरएस अपनी मंजूरी दे दी है। त्रिपुरा के जनजातीय मामलों के मंत्री बिकाश देबबर्मा ने आज बुधवार 9 अप्रैल को यहां यह जानकारी दी है। मीडिया से चर्चा के देबबर्मा ने बताया राज्य के ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा के बुनियादी ढांचे मजबूत करने के लिए नए ईएमआरएस की स्थापना को मंजूरी दी गई है।
फिल्म लॉग आउट का ट्रेलर हुआ रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता बाबिल खान की आगामी फिल्म लॉग आउट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अभिनेता बाबिल खान इन दिनों अपनी इस फिल्म लॉगआउट को लेकर खासे चर्चा में हैं। फिल्म लॉगआउट की कहानी मोबाइल की लत के शिकार युवाओं के ईर्द-गिर्द घूमती है।
नक्सलियों ने दी धमकी, IED को लेकर किया आगाह
छत्तीसगढ़ के माओवादियों के वेंकटपुरम एरिया कमेटी सचिव शांता की ओर से एक पर्चा जारी किया गया है।इसमें छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित कर्रेगट्टा की पहाड़ियों पर नक्सलियों की ओर से बारूद बिछाए जाने की बात कही गई है। पर्चे में नक्सलियों ने ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि वे शिकार के लिए इस जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में न जाएं। यहां पर हमले अपनी सुरक्षा के लिए आइईडी लगा रखी है। यह पर्चा तेलगु भाषा में लिखा है। शांता के इस पर्चे में लिखा है किस सरकारें जमीदारों और पूंजीपतियों के हितों को पूरा करने के लिए किसानों की भूमि ही नहीं वन भूमि को जब्त कर रही है।
MP के CM का इंदौर और धार दौरा
मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज बुधवार 9 अप्रैल को इंदौर और धार के प्रवास पर रहेंगे। सीएम वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इससे पहले डॉ.यादव आज सुबह राजधानी भोपाल में तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। इस समीक्षा बैठक के बाद वे इंदौर जाएंगे। इंदौर में सीएम स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद धार जिले के कुक्षी पहुंचेंगे। कुक्षी में सीएम डॉ यादव पोषण पखवाड़ा के तहत महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन में शामिल होंगे।