मुद्रा योजना को दस साल पूरे,PM मोदी ने किया लाभार्थियों से संवाद
प्रधानमंत्री आवास पर आज मंगलवार 8 अप्रैल को मुद्रा योजना लाभार्थी से पीएम नरेन्द्र मोदी ने संवाद किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। लाभार्थियों की यह यात्रा प्रेरणा देने वाली है। पीएम ने कहा मुद्रा योजना देश के नौजवानों के लिए है। देश के नौजवानों को उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए है। मुद्रा योजना के दस साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज मंगलवार 8 अ्रपैल को मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए मुद्रा योजना के लाभ गिनाये। वहीं इस दौरान कुछ ऐसे मौके भी आए जब प्रधानमंत्री मोदी ने मजाकिया अंदाज में लोगों से बात की। प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम क दौरान पीएम मोदी ने कहा यह योजना मोदी के लिए नहीं है। यह जरूरतमंदों के लिए है।
जालंधर में BJP नेता के घर पर ग्रेनेड हमला
पंजाब के जालंधर में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर मंगलवार सुबह एक बजे अज्ञात लोगों न ग्रेनेड से हमला कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि घर का सामान तहसनहस हो गया है। घटना के बाद ही पुलिस की टीमें कालिया के आवास पर पहुंची। वहीं फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी विस्फोट स्थल से साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस नेअपराधी की पहचान के लिए अपनी जांच शुरू कर दी गई है।
लॉरेंस बिश्नोई रोहित गोदारा गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार
पंजाब से एक और बड़ी खबर आई है। यहां एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स, पंजाब ए जी टी एफ ने लॉरेंस बिश्नोई – रोहित गोदारा गैंग के दो प्रमुख गुर्गों को पकड़ा है। जिनके नाम जशन संधू और गुरसेवक सिंह बताए जा रहे हैं। इन दोनों को मोहाली से गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आज मंगलवार को बताया कि इस गिरफ्तारी से पुलिस ने पंजाब और नई दिल्ली में सनसनीखेज अपराधों को नाकाम करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक कैलिबर पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं।
नवकार महामंत्र दिवस में शामिल होंगे PM मोदी मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 9 अप्रैल 2025 को राजधानी दिल्ली में नवकार महामंत्र दिवस में शामिल होने वाले है। इस अवसर पर पीएम जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। पीएमओ की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्यक्रम सुबह करीब 8 बजे विज्ञान भवन में शुरू होगा। बता दें नवकार महामंत्र दिवस आध्यात्मिक सद्भाव के साथ नैतिक चेतना का एक महत्वपूर्ण उत्सव है। इसमें जैन धर्म की ओर से सबसे अधिक पूजनीय और सार्वभौमिक मंत्र- नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप किया जाता है। जिसके माध्यम से लोगों की एकजुटता की प्रार्थना की जाती है।
गाजा में इज़रायली हमले, पत्रकार के साथ 25 फ़िलिस्तीनी मारे गए
गाजा पट्टी में हुए इज़रायली हमलों में कम से कम 25 फ़िलिस्तीनियों के मारे जाने की सूचना मिली है।
गाजा में नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने बताया कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स के पास एक प्रेस टेंट को अपना निशाना बनाकर इज़रायली हवाई हमले किये गये। जिसमें एक पत्रकार सहित दो फ़िलिस्तीनी मारे गए और नौ अन्य पत्रकार घायल हो गए।
वक्फ कानून दिलायेगा मुस्लिम समाज को कांग्रेस-इंडी की गुलामी से मुक्ति- इंद्रेश कुमार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस ओर इंडी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है वक्फ विधेयक एक ऐसी जमीन तैयार करेगा, जिससे दंगा मुक्त हिंदुस्तान निकलेगा। इससे मुस्लिम समाज को कांग्रेस के साथ इंडी गठबंधन से मुक्ति मिलेगी। इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से सत्याग्रह मडंप, गांधी स्मृति राजघाट पर आयोजित ईद मिलन समारोह के मौके पर कहा यह विधेयक सचमुच वक्फ को माफिया से मुक्ति दिलाएगा। वोट बैंक की खातिर मुसलमानों को डराकर रखा जाता था। अब मुसलमानों के पास खुद्दार होने का समय है।