पीएम मोदी थाईलैंड के बाद पहुंचे श्रीलंका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की अपनी सफल यात्रा के बाद शुक्रवार देर रात श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंच गए हैं। कोलंबो पहुंचने पर पीएम मोदी का हवाई अड्डे पर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने कोलंबो पहुंचने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में इसका उल्लेख किया है। पीएम ने लिखा कि वे कोलंबो पहुँच गये हैं। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने वाले श्रीलंका सरकार के मंत्रियों और गणमान्य लोगों के वे आभारी हैं।
चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी आज
नवरात्रि चाहे शारदीय हो या चैत्र की हो,अष्टमी तिथि का दोनों में ही विशेष महत्व होता है। इस दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। अष्टमी तिथि पर व्रत भी रखा जाता है। इस बार चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी का कन्या पूजन आज शनिवार 5 अप्रैल को होगा। बता दें कि आज शनिवार को देश भर में अष्टमी पर घर-घर में देवी के भक्त कन्या पूजन करेंगे। वहीं कल रविवार 6 अप्रैल को धूमधाम से श्रीराम नवमी मनाई जाएगी।
CM योगी ने की बलरामपुर में मां पाटेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना
यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ भी शनिवार 5 अप्रैल की सुबह बलरामपुर के मां पाटेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चाना की। इसके बाद सीएम ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से मुलाकात भी की। साथ ही सीएम ने बच्चों को चॉकलटे बांटी।
आदिवासी युवक की खुली किस्मत,क्रिकेट ड्रीम 11 टीम बना कर जीते तीन करोड़
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक आदिवासी युवक ने ड्रीम 11 टीम बनाकर तीन करोड़ रुपये जीते हैं। बेहद अतिपिछड़े गांव पंडरिया के इस आदिवासी युवक ने आईपीएल 2025 में क्रिकेट ड्रीम 11 फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफार्म पर टीम बनाई थी, जिसमें तीन करोड़ रुपए के सबसे बड़ा जैकपॉट उसने जीता है। आदिवासी युवक इस जीत के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
इसे क्रिकेट के प्रति उसकी दीवानागी कहे या किस्मत की उस पर मेहरबानी, युवक उस क्षेत्र का है जहां शिक्षा अपेक्षा कृत बहुत कम है। वहां के आदिवासी दयाराम कोल ने ड्रीम 11 में ऐसी टीम बनाई की उसकी किस्मत के दरवाजे खुल गए। अब युवक को इनकम टैक्स काट दो करोड़ दस लाख रुपए मिले है।
IPL में आज खेले जाएंगे दो मैच
IPL 205 में आज शनिवार 5 अप्रैल को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच चेन्नई Vs दिल्ली के बीच होगा। यह मैच दोपहर 3.30 बजे से चेन्नई में होगा। जबकि दूसरा मुकाबला पंजाब Vs राजस्थान के बीच होगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे चंडीगढ़ में खेला जाएगा।