PM नरेन्द्र मोदी आज ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार 4 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन करने वाले हैं। इस मौके पर पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना के साथ सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया जाना है। इसकी थीम ‘विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग्रामीण भारत का निर्माण करने की होगी।
पीथमपुर में नहीं जलेगा यूका का कचरा! सरकार ने पीछे हटाए कदम
- यूका कचरे को लेकर बुलाई आपात बैठक
- बैठक में बोले सीएम डॉ.मोहन यादव
- नहीं होने देंगे जनता का अहित
- ‘कोर्ट को बताएंगे व्यावहारिक कठिनाइयां’
- ‘लेागों को सही तथ्यों की जानकारी नहीं थी’
- ‘सहीं जानकारी के आभाव में अफवाहें फैलीं’
- ‘सरकार का रुख कोर्ट के निर्देशों के अनुरुप…
- लेकिन जनता का अहित ना हो…
- … इसके लिए भी हम प्रतिबद्ध हैं
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार जनहित और जन सुरक्षा को ही प्राथमिकता देती है। लिहाजा निर्णय लिया गया है कि यूका कचरे को पीथमपुर में जलाने का जिस तरह विरोध हो रहा है उस जनभावना को कोर्ट के सामने रखेंगे। सीएम ने कहा कोर्ट का आदेश आने तक धार के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरे को नहीं जलाया जाएगा।
नया सॉफ्टवेयर सिस्टम EPFO 3.0 होगा प्रारंभ
ईपीएफ खाताधारकों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह ऐलान किया है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO जून 2025 तक अपना नया सॉफ्टवेयर सिस्टम EPFO 3.0 प्रारंभ करने के लिए तैयार है। मंडाविया ने कहा नया सिस्टम देश में बैंकिंग सिस्टम्स के बराबर सुविधाएं प्रदान कराएगा। इसके साथ ही वेबसाइट इंटरफेस अधिक यूजर्स अनुकूल भी होगा।
छत्तीसगढ़ में बर्खास्त BED सहायक शिक्षकों की बनी कमेटी
- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लिया जाएगा फैसला
- पांच सदस्यीय कमेटी लेगी आगे का फैसला
- प्रमुख सचिव विधि विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग हैं शामिल
- सचिव वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग हैं शामिल
- टीम समायोजन और अन्य संभावनाओं पर करेगी विचार
- 19 दिसम्बर से बर्खास्त सहायक शिक्षक कर रहे आंदोलन
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में लखमा से पूछताछ
- पूर्व मंत्री कवासी लखमा से ED ने 8 घंटे तक पूछे सवाल
- बाहर निकलकर कहा- अंतिम तक लड़ूंगा लड़ाई
- कार्रवाई पर कवासी लखमा ने दिया बयान
- ‘गरीब आदमी हूं, आदिवासी आदमी हूं’
- ‘आदिवासियों का आवाज़ उठाता हूं’
- जब तक जिंदा हूं आदिवासियों के लिए लड़ता रहूंगा
बीजेपी सांसद ने की सीमेंट की कीमतों में वृद्धि पर रोक की मांग
- सांसद बृजमोहन ने की कीमतों में वृद्धि पर रोक की मांग
- सांसद बृजमोहन ने केंद्रीय वित्त मंत्री और सीएम को लिखा पत्र
- सीमेंट की बढ़ी कीमतों पर सख्त कदम उठाने की मांग की है
- प्रत्येक महीना लगभग 30 लाख टन होती है उत्पादन
- खुले बाजार में 40 रूपये तक की प्रति बोरी वृद्धि
- 2024 के पूर्व लगभग 260 रू. प्रति बोरी थी कीमत
- अचानक एक दिन में लगभग 310 रूपये कर दिया
- इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, शासकीय योजनाओं सीधा असर
- प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी असर होना बताया
मध्यप्रदेश के 12 जिलों में आज घना कोहरा
- ग्वालियर, चंबल, रीवा संभाग के जिलों में आज कोहरा
- कुछ जगहों पर विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम
- कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जताया अनुमान
- अगले 2 दिन कोहरे और तेज ठंड का रहेगा असर
- उतार-चढ़ाव के बाद कड़ाके की ठंड फिर होगी शुरु