राष्ट्रपति ने दी चैत्र शुक्लादि, उगाड़ी और गुडी पड़वा पर शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को चैत्र शुक्लादि, गुड़ी पड़वा,उगाड़ी, चेती चाँद, नवरेह और साजिबु चेरोबा पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि चैत्र शुक्लादि, गुडी पड़वा, चेती चाँद, उगाड़ी,नवरेह और साजिबु चेरोबा के शुभ अवसर पर वे सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हैं। वसंत ऋतु के आगमन पर मनाए जाने वाले यह सभी त्योहार भारतीय नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक हैं। भारत की सांस्कृतिक विविधता को भी दर्शाते हैं। साथ ही यह उत्सव सामाजिक एकता और आपसी सम्बंधों को नया आयाम प्रदान करते हैं। इन त्योहारों पर हम नई फसल की खुशी में उत्सव मनाते हैं। प्रकृति के प्रति इस तरह आभार व्यक्त करते हैं।
महाराष्ट्र के वरिष्ठ IPS अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत
महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और उनके रिश्तेदार की तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में सड़क हादसे के दौरान में मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब महाराष्ट्र पुलिस उपायुक्त डीसीपी सुधाकर पठारे और उनके रिश्तेदार भगवत कोडखे तेलंगाना में श्रीशैलम जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार वटवरलापल्ली के नजदीक श्रीशैलम राजमार्ग पर तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की बस से टकरा गयी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
MP के CM को दी जाएगी “डी लिट” की उपाधि
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उज्जैन में स्थित विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में आज रविवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में डी लिट की उपाधि प्रदान की जाएगी। बता दें विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थी रहे मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव के साथ ही “रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान” के वैश्विक अध्यक्ष कमलेश डी. पटेल को भी डी लिट् यानी मानद उपाधि की उपाधि प्रदान की जाएगी। जानकारी के अनुसार इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी, जूना अखाड़े पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, लेफ्टिनेंट कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर, पूर्व न्यायाधीश रमेशचंद्र लाहोटी, इफको के प्रबंध निदेशक उदयशंकर अवस्थी, सोमयाजी दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता और पद्मभूषण डॉ.अनिल कोहली को विक्रम विश्वविद्यालय की ओर से यह उपाधि प्रदान की जा चुकी है।
शेट्टार का दावा-हनी ट्रैप की जांच हुई तो गिर जाएगी कर्नाटक सरकार
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने दावा किया कि कथित हनी ट्रैप कांड में केएस राजन्ना समेत कई दूसरे मंत्री भी शामिल हैं। इस मामले की निष्पक्ष जांच की गई तो कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक की सरकार गिर सकती है। पूर्व सीएम शेट्टार ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा अगर सरकार जांच को दबाती रही तो आखिरकार यह सरकार गिर सकती है। उन्होंने सच्चाई सामने लाने के लिए पूरे मामले की सीआईडी जांच पर बार-बार जोर दिया है।