ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: आज चंडीगढ़ जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, शाह भी होंगे साथ, ED ने राज कुंद्रा को एक ओर समन थमाया,बांग्लादेशियों की घुसपैठ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

breaking-plat

आज चंडीगढ़ जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, शाह भी होंगे साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मंगलवार 3 दिसंबर को चंडीगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज PEC में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग भी लेंगे। जिसका मुख्य उद्देश्य देशभर में लागू तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा करना है। कार्यक्रम तीन नए कानूनों पहला भारतीय न्याय संहिता BJS और दूसरा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता BCSS, तीसरा भारतीय साक्ष्य अधिनियम BEA के इंप्लिमेंटेशन को लेकर आयोजित किया जा रहा है। यह कानून 1 जुलाई 2024 से पूरे देश में लागू किए गए थे। सबसे खास तो बात यह है कि चंडीगढ़ पुलिस का नाम इन कानूनों को 100 फीसदी लागू करने में सबसे उपर है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ पुलिस की इसे लेकर सराहना करेंगे।

ईडी ने राज कुंद्रा को एक ओर समन थमाया

पोर्नोग्राफी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को राज कुंद्रा को एक और समन भेज दिया । केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें 4 बुधवार दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है। बता दें राज कुंद्रा को सोमवार को भी ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए, जबकि पहले ही समन भेजा गया था। लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। राज कुंद्रा ने ईडी से कुछ अतिरिक्त समय मांगा था, जिसे ईडी की ओर से स्वीकार करते हुए अब 4 दिसंबर को फिर से उन्हें तलब किया है।

अगले सप्ताह होगी सदन में संविधान पर बहस

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गतिरोध जारी है। इसके बीच अब सभी दल अगले सप्‍ताह संविधान पर बहस करने वाले हैं। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने इसे लेकर सहमति जताई है। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि संविधान पर लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को बहस होगी। जबकि राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को इस पर बहस होगी। पार्टियों ने अब सुचारू रूप से सदन की कार्यवाही चलाने पर भी अपनी अपनी सहमति जताई है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की लॉन्चिंग टली

केन्द्र की एनडीए सरकार की महत्त्वाकांक्षी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लॉन्च करने की तारीख फिलहाल स्थगित कर दी गई है। नई तारीख का ऐलान जल्द होगा। योजना को लेकर युवाओं में पहले से ही उत्साह देखने को मिल रहा है। करीब 4 लाख 87 हजार युवाओं की ओर से योजना के लिए पंजीयन भी कराया गया है। जिनमें से 3 लाख 38 हजार युवाओं ने पीएमआईएस पोर्टल पर अपने अपने प्रोफाइल को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। बता दें चयनित उम्मीदवारों को एकमुश्त 6 हजार रुपए का भत्ता और साढ़े 4 रुपए का मासिक मदद केंद्र सरकार की ओर से मिलेगी। जबकि 500 रुपए प्रति माह संबंधित कंपनी की ओर से भुगतान किया जाएगा।

सीएम डॉ.मोहन यादव का बालाघाट दौरा

एमपी को दो दिन में मिले दो टाइगर रिजर्व

एमपी में होगी 45 लाख टन धान की खरीद

मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का रायगढ़ दौरा

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का धान खरीदी केंद्र चलो अभियान

सीएम योगी विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

Exit mobile version