पीएम मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की चार दिनी यात्रा पर रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह गुरुवार 3 अप्रैल को थाईलैंड और श्रीलंका की चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गए। पीएम छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी ने दोनों देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा कि वे थाई प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर थाईलैंड की यात्रा पर जा रहे हैं। वे छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
लोकसभा में आधी रात को पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है। रात दो बजे तक चली सदन की कार्रवाई के दौरान करीब 12 घंटे से ज्यादा समय तक मैराथन चर्चा हुई। इसके बाद लोकसभा ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को पारित कर दिया है। इस विधेयक के पक्ष में जहां 288 और विपक्ष में 232 मत पड़े। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चर्चा पूरी होने के बाद मतदान करवाया। इस दौरान संशोधन बिल के पक्ष में जहां 288 वोट पड़े तो वहीं 232 वोट इसके विरोध में पड़े और इस तरह आधी रात को 2 बजे वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया है। इससे पहले सदन में गौरव गोगोई, औवैसी समेत कई सदस्यों की ओर से लाए गए संशोधनों को खारिज कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया ने दस प्रतिशत टैरिफ को बताया अनुचित
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से कैनबरा पर लगाए गए 10 प्रतिशत टैरिफ को ‘पूरी तरह से अनुचित’ करार दिया है। अल्बानीस ने कहा ऑस्ट्रेलिया के लिए ये टैरिफ अप्रत्याशित नहीं हैं। वे स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यह पूरी तरह से अनुचित भी हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प पारस्परिक टैरिफ का उल्लेख करते हैं, लेकिन पारस्परिक टैरिफ शून्य होगा। 10 प्रतिशत नहीं। प्रशासन के टैरिफ का कोई तर्क नहीं है। यह दो देशों की साझेदारी के आधार के विपरीत जा रहे हैं। यह काम किसी मित्र का नहीं है।
कनाडा देगा अमेरिका के आयात शुल्क का जवाब
कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि उनका देश अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा। मार्क कार्नी ने मीडिया से चर्चा में कहा कनाडा इन शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देने की तैयारी कर रहा है। बता दें व्हाइट हाउस की ओर से एक दिन पहले बुधवार 2 अप्रैल को एक बयान में था कहा कि अमेरिका 5 अप्रैल से सभी विदेशी आयातों पर 10 प्रतिशत शुल्क वसूल करेगा जबकि 9 अप्रैल से उन देशों पर अधिक शुल्क लगायेगा जिनके साथ अमेरिका को सबसे बड़ा व्यापार घाटा हो रहा है।
सीरिया में इज़रायली हमले, दस लोगों की मौत
सीरिया के दक्षिणी प्रांत दारा में इज़रायली वायु सेना की ओर से किए गए हमले में 10 लोगों की मौत हो गई। सीरियाई टेलीविज़न चैनल सीरिया टीवी की ओर से यह जानकारी दी गई। इससे पहले सीरियाई अख़बार अल वतन की ओर से बताया गया था कि दारा प्रांत के निवासियों की इज़रायली सेना से झड़प हुई है।