ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म ‘छावा’ को किया टैक्स फ्री,केंद्रीय गृहमंत्री शाह का फिर MP दौरा,गाजा में हमास ने सौंपे चार इजरायली बंधकों के शव

live-india-news-making-news-updates-delhi-punjab-haryana-27-february-2025- BJP government of Chhattisgarh has made the film Chhaava tax free

छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म ‘छावा’ को किया टैक्स फ्री

छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने फिल्म छावा को टैक्स फ्री कर दिया है। राज्य के सीएम विष्णुदेव साय ने स्वयं ऐतिहासिक वीर गाथा पर आधारित इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री घोषित करने का ऐलान किया है। सीएम ने राजिम कुंभ के आयोजन बाद मीडिया से चर्चा के दौरान यह ऐलान किया। सीएम साय ने कहा फिल्म छावा को टैक्स फ्री करने का निर्णय राज्य की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने के साथ युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से ही लिया गया है। सीएम साय ने कहा फिल्म ‘छावा’ महज एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं के साथ वीरता और स्वाभिमान की गाथा है। जिसे देश और प्रदेश के हर नागरिक को देखना चाहिए। यह फिल्म युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगी। छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य, बलिदान के साथ उनके नेतृत्व को व्यापक रूप से प्रस्तुत करेगी।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह का फिर MP दौरा

मप्र कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी का भोपाल दौरा

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा

कोलकाता ननि की टाइपिंग मिस्टेक ने खड़ा किया बवाल

कोलकाता ननि ने एक आदेश ने देश में सियासत गरमा दी है। जारी आदेश में विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी को जहां रद्द कर दिया गया है वहीं ईद की एक दिन की छुट्टी बढ़ाते हुए दो दिन कर दी गई है। नगर निगम की ओर से जारी इस आदेश पर अब जमकर बवाल हो रहा है। बता दें कोलकाता नगर निगम का यह आदेश हिंदी माध्यम के स्कूलों के लिए था। जिसे लेकर बवाल इतना बढ़ा कि आखिरकार कोलकाता नगर निगम KMC को इस आदेश को रद्द करना पड़ा। वहीं कोलकाता नगर निगम की ओर से अब आदेश को जारी करने वाले शिक्षा विभाग अधिकारी को नोटिस जारी किया है। कोलकाता नगर निगम की ओर से कहा गया है कि ये अनजाने में हुई महज टाइपिंग मिस्टेक थी।

गाजा में हमास ने सौंपे चार इजरायली बंधकों के शव

हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड की ओर से बुधवार देर रात को चार इजरायली बंधकों के शव अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति आईसीआरसी के हवाले किए हैं। बताया जाता है कि अल-कस्साम ब्रिगेड ने शवों को आईसीआरसी टीम को सौंप दिया। इसके साथ ही आईसीआरसी टीम उन्हें दक्षिणी गाजा पट्टी में केरेम शालोम क्रॉसिंग के जरिए इजरायली सेना को सौंपने की तैयारी कर रही है। बता दें अदला बदली के समझौते के प्रथम चरण के हिस्से के तौर पर इजरायल की ओर से महिलाओं और बच्चों सहित 600 से अधिक फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा किये जाने की उम्मीद है।

मार्च में कोरिया जाएंगे अमेरिकी रक्षा सचिव

अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ संयुक्त दक्षिण कोरियाई-अमेरिकी अभ्यास फ्रीडम शील्ड 2025 के बाद अगले माह मार्च के आखिर में दक्षिण कोरिया के दौरा पर जा सकते हैं। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि हेगसेथ एचडी हुंडई हैवी इंडस्ट्रीज के साथ हनवा ओशन सहित कई दक्षिण कोरियाई शिपयार्ड का दौरा भी कर सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी याद दिलाया गया कि पिछले नवंबर 2024 में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल के साथ दूरभाष पर चर्चा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से कहा गया था कि वे उन्नत युद्धपोतों और जहाजों के निर्माण में दक्षिण कोरिया की क्षमताओं से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में वाशिंगटन और सियोल के बीच घनिष्ठ सहयोग और संबंध की आवश्यकता पर ध्यान दिया।

Exit mobile version