बिहार दिवस सेलिब्रेशन…नजर में इलेक्शन
बिहार में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप संजय जायसवाल के निवास पर आज बुधवार 26 मार्च को मजमा लगने वाला है। बिहार में एनडीए के सभी सांसद जुटेंगे। इसके साथ ही बिहार से एनडीए के घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। वैसे तो यह डिनर बिहार दिवस की सेलिब्रेट पार्टी है लेकिन इस पार्टी में चुनावी चर्चा भी होगी। बीजेपी नेता के मुताबिक इस डिनर पार्टी में बिहार से एनडीए के सभी सांसद मौजूद रहेंगे। इस दौरान लोकसभा के साथ राज्यसभा को मिलाकर करीब 42 सांसद शामिल होंगे।
दिल्ली-NCR में आज आसमान से आग बरसेगी! कई राज्यों में होगी बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही पूरे उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी ने अपना रौद्र रुप दिखाना शुरु कर दिया है। ज्यादातर जगह अधिकतम तापमान भी करीब 30 डिग्री के पार जा चुका है। कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में भी 20 डिग्री से अधिक है। दिन भर तेज धूप खिलने लगी है। इतना ही नहीं दिन के साथ अब रात में भी गर्मी का अहसास होने लगा है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से 26 मार्च के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम की स्थिति को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई है तो वहीं अन्य क्षेत्रों में गर्मी और शुष्क मौसम का असर देखने को मिल सकता है।
वक्फ संशोधन बिल पर मंथन और विरोध आज
केन्द्र सरकार संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश करने की लगभग पूरी तैयारी कर चुकी है। इस संशोधन बिल सदन के पटल पर रखने से पहले आज बुधवार 26 मार्च को सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक संसद भवन के समन्वय कक्ष में हो रही है। इस अहम बैठक में वक्फ संशोधन के मुद्दे पर विस्तार से मंथन किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर बिहार की राजधानी पटना में विधानसभा के सामने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन करने जा रहा है। बता दें मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस प्रदर्शन के लिए नीतीश कुमार की पार्टी JDU के साथ ही चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP को भी न्योता दिया गया है।
CBI की टीम ने की पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर छापेमारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने आज बुधवार 26 मार्च को छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी की टीमें रायपुर के साथ ही भिलाई में भी भूपेश बघेल के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के एक करीबी सहयोगी के आवासीय परिसरों पर भी पहुंचीं है।
हालांकि CBI ने यह नहीं बताया है कि यह छापेमारी किस मामले में की जा रही है। बता दें कि इससे पहले हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी।