ब्रेकिंग न्यूज अपडेट:आज MP के दौरे पर राहुल गांधी,महू में करेंगे जनसभा को संबोधित,आज से उत्तराखंड में UCC  लागू,एमपी के CM डॉ.मोहन यादव का विदेश दौरा

braking news 23 jan 2025

आज MP के दौरे पर राहुल गांधी,महू में करेंगे जनसभा को संबोधित

इंदौर के महू में बाबा साहेब आंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर कांग्रेस की ‘जय भीम, जय बापू, जय संविधान’ रैली आज सोमवार 27 जनवरी को आयोजित होने जा रही है। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ अन्य प्रमुख नेता इसमें शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक राहुल और प्रियंका के इस आयोजन में शामिल होने देशभर से कांग्रेसे कई सांसद और विधायक भी महू आए हैं। बड़े पैमाने पर होने जा रहे कांग्रेस के इस आयोजन के दौरान राहुल गांधी के निशाने पर केन्द्र की एनडीए सरकार और बीजेपी रहेगी।

अडानी और इस्कॉन की रसोई में अखिलेश ने बनाया महाप्रसाद

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई। इसके साथ ही पूजा-अर्चना के बाद अखिलेश ने महाकुंभ के इस्कॉन शिविर में सेवा की। अखिलेश यादव ने मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में स्थित अदाणी और इस्कॉन के सहयोग से चल रहे महाप्रसाद सेवा रसोई का निरीक्षण किया। इस्कॉन की रसोई में हर दिन एक लाख श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनाया जा रहा है। यहां अखिलेश ने खुद अपने हाथों से महाप्रसाद बनाया। सेवा में भाग लेने के साथ ही खुद भी प्रसाद ग्रहण किया।

एमपी के CM डॉ.मोहन यादव का विदेश दौरा

एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव प्रदेश में निवेश लाने के लिए आज सोमवार 27 जनवरी से 4 दिवसीय जापान यात्रा पर रहेंगे। सीएम जापान दौरे के दौरान जापान की राजधानी टोक्यो, ओसाका और कोबे जैसे प्रमुख बड़े शहरों की यात्रा करेंगे। सीएम की जापान यात्रा की शुरुआत टोक्यो से होगी। सीएम यादव एमपी में निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर उद्योगपतियों से चर्चा करे उन्हें 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए आमतंत्रि करेंगे।

आज से उत्तराखंड में UCC  लागू

उत्तराखंड में आज सोमवार 27 जनवरी से समान नागरिक संहिता यूसीसी लागू होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजधानी देहरादून दौरे से एक दिन पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी आज 27 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे सचिवालय में यूसीसी पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। बताया जाता है कि कार्यान्वयन की पुष्टि करने वाली एक अधिसूचना भी आज 27 जनवरी को जारी की जाएगी। बता दें देवभूमि उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला स्वतंत्र भारत का पहला राज्य है।

MP में दो दिनों तक यात्री बस संचालन ठप

Exit mobile version