ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पन्नू जैसे सैंकड़ों पागल देखे हैं…पीट-पीटकर भगा देंगे,आज मनाया जाएगा वीर बाल दिवस,पीएम मोदी होंगे कार्यक्रम में शामिल

breaking news

पन्नू जैसे सैंकड़ों पागल देखे हैं…पीट-पीटकर भगा देंगे

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से दी गई कथित तौर पर महाकुम्भ को निशाना बनाने की धमकी को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर सेने तीखी प्रतिक्रिया दी गई है। अखाड़ा परिषद ने पन्नू के बयान को समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश करार दिया है। बता दें पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकी मारे गए थे। इस मुठभेड़ के बाद ही महाकुम्भ में शाही स्नान तिथियों को बाधित करने की धमकी देने वाला एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में खालिस्तान समर्थक पन्नू की आवाज है।

आज मनाया जाएगा वीर बाल दिवस,पीएम मोदी होंगे कार्यक्रम में शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार 26 दिसंबर को भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 12 बजे नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम पहुंचेंगे। जहां बच्चों को भारत के भविष्य की नींव के रूप में सम्मानित करने वाले राष्ट्रव्यापी समारोह वीर बाल दिवस में शामिल होंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करने वाले हैं तो वहीं प्रधानमंत्री ‘सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान’ का भी शुभारंभ करेंगे।

गाजा के अल-अवदा अस्पताल पर इजरायल ने की एयर स्ट्राइक। हवाई हमले में 5 पत्रकारों की मौत।

दिल्ली के साथ ही देश के कई राज्य घने कोहरे के आगोश में समाए। कोहरा छाने से रेलवे सर्विस प्रभावित हुई। कई शहरों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेन लेट चल रही हैं। दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे की चादर बिछी, तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।

जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक होने के समाचर मिले है। माना जा रहा है कि इससे फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं।

महाराष्ट्र के पुणे में प्रो कबड्डी लीग सीज़न 11 के प्लेऑफ़ और फ़ाइनल आज गुरुवार से आयोजित किए जाएंगे।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट आज

एमपी के मौसम फिर हुआ बदलाव

छत्तीसगढ़ कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज

Exit mobile version