ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: PM नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश आएंगे,तेलंगाना के नागरकुरनूल की सुरंग में फंसे 8 लोग,भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज

breaking news today

पीएम नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश आएंगे

आज पीएम मोदी देश से करेंगे मन की बात

पीएम नरेंद्र मोदी आज रविवार 23 फरवरी को अपने प्रोग्राम मन की बात के जरिए देश को संबोधित करने वाले हैं। मन की बात का यह 119वां एपीसोड है। बता दें मंथली रोडियो प्रोग्राम में पीएम देशवासियों को देश की ऐतिहासिक महत्व के साथ-साथ कई अलग-अलग विषयों और मुद्दों पर अपने विचार साझाा करते हैं। इस कार्यक्रम को ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और नरेंद्र मोदी मोबाइल एप्प के साथ-साथ कई चैनलों पर सुना जा सकता है।

तेलंगाना के नागरकुरनूल की सुरंग में फंसे 8 लोग

भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025, आज होगा हाईप्रोफाइल मुकाबला,टीम इंडिया और पाक की जंग 
चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में आज रव‍िवार 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाइप्रोफाइल मुकाबले के ल‍िए भारत के ल‍िए एक आंकड़ा शानदार और द‍िल को राहत देने वाला है। बता दें दुबई के इस मैदान पर टीम इंड‍िया दो बार पाकिस्तान के ख‍िलाफ ODI वनडे इंटरनेशनल खेली है। इन दोनों मैच में टीम इंड‍िया को विजय मिली है। अब टीम इंडिया के सामने इस मैदान पर पाकिस्तानी टीम के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने का सुनहरा अवसर है।

अमेरिका चाहता है मेक्सिको चीन से आने वाले सामान पर लगाए शुल्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन की ओर से मेक्सिको से चीन से आने वाले सभी तरह के सामानों पर आयात शुल्क वसूलने को कहा है। जिससे मेक्सिको से आने वाले सामानों पर अमेरिका की ओर से लगाए जाने वाले शुल्क लागू होने से बचा जा सके। बताया जाता है ​कि पिछले दिनों अमेरिका और मेक्सिको के प्रतिनिधिमंडलों ने वाशिंगटन में मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडल में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक भी मौजूद थे। लुटनिक ने चीन पर मेक्सिको के शुल्क को लेकर बात की। मैक्सिकन प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व वहां के अर्थव्यवस्था मंत्री मार्सेलो एबरार्ड कर रहे थे।

कांग्रेस की मांग,ट्रम्प के बयान का जारी हो श्वेतपत्र

कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से यूएसएड से 21 मिलियन डॉलर भारत को मिले हैं तो अब प्रधानमंत्री मोदी की जिम्मेदारी है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान पर स्थिति स्पष्ट करें देश को जवाब दें। कांग्रेस के राष्ट्रीय संचार विभाग प्रमुख पवन खेड़ा की ओर से संवाददाता सम्मेलन में कहा गया कि अब खुद राष्ट्रपति ट्रम्प ने कह रहे हैं पैसा मोदी को गया है। ऐसे में मुद्दे को भटकाने की अपेक्षा इस राशि का सरकार श्वेत पत्र के माध्यम से देश को हिसाब दे।

पेरू में मॉल की छत ढही,छह लोगों की मौत

उत्तर-पश्चिमी पेरू में बने एक विशाल शॉपिंग मॉल के फ़ूड कोर्ट की छत ढह गई। जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 78 अन्य घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना ट्रूजिलो के सबसे व्यस्त शॉपिंग सेंटर रियल प्लाजा मॉल में हुई है।

भारत के साथ संबंध किस तरह के हों यह बंगलादेश तय करे:जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बंगलादेश के अंतरिम सरकार के सलाहकारों की ओर से जारी भारत विरोधी बयानबाजी की निंदा करते हुए इसे ‘बिल्कुल हास्यास्पद’ करार दिया और कहा बंगलादेश को यह तय करना होगा कि वो भारत के साथ किस तरह के संबंध रखना चाहता है। विदेश मंत्री ने दिल्ली विवि साहित्य महोत्सव के दौरान बंगलादेश को लेकर किये गये एक सवाल के जवाब में कहा हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध होने की कामना करते हैं।

सामूहिक विवाह समारोह में मनाई रवीना ने शादी की सालगिरह

बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए सामूहिक विवाह समारोह में भाग लिया और इस दिन को दिल से और सार्थक तरीके से मनाया। रवीना ने गरीब वंचित वर्ग के युवक युवतियों की सहायता के लिए आयोजित इस समारोह में न केवल नवविवाहितों दंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया, बल्कि उन्होंने एक दुल्हन को अपनी सोने की चूड़ियाँ भी भेंट की और एक मार्मिक भाव भी दिखाया। रवीना अपने दयालु स्वभाव के लिए जानी जाती है। वे हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में शामिल हुआ करती हैं। बता दें शादी से पहले ही रवीना ने दो बेटियों को गोद लिया था।

Exit mobile version