NIA की टीम पहुंची पहलगाम, केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने दी मृतकों को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद वहां पर भारतीय सेना के जवान आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं। सेना के साथ ही सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम भी सर्च ऑपरेशन में साथ है। आर्मी की विक्टर फोर्स के साथ ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों को भी हमलावर आतंकियों की तलाश में लगाया गया है। इधर एनआईए की टीम पहलगाम पहुंच चुकी है। तो वहीं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने की आतंकी हमले पर बैठक
- विदेश दौरे से लौटते ही पीएम मोदी ने ली बैठक
- बैठक में विदेश मंत्री,एनएसए अन्य अधिकारी शामिल
- पहलगाम आतंकी हमले पर हुई चर्चा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में सरकार
- आतंकी हमले के बाद एक्शन में सरकार
- केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जाएंगे पहलगाम
- आज घटना स्थल का दौरा करेंगे अमित शाह
- NIA की टीम भी करेगी घटनास्थल का दौरा
- देर रात अमित शाह ने की हाईलेवल मीटिंग
- पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत
- आतंकी हमले में नेपाल-यूएई के 2 टूरिस्ट मारे गए
- पहलगाम अटैक में थे 4 आतंकी शामिल
- उरी में घुसपैठ के दौरान 2 आतंकी ढेर
हमले को लेकर CM मोहन यादव ने किया शोक व्यक्त
- ‘पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है’
- ‘इस कायराना और अमानवीय कृत्य में निर्दोषों की जान गई’
- ‘सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं’
- ‘घृणित कृत्य में प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों शोकाकुल’
CM योगी में पहलगाम की घटना पर जताया दुख
- ‘आतंकी हमला कायरतापूर्ण,अक्षम्य और घिर निंदनीय है’
- ‘जिन लोगों ने प्रियजनों को खोया उनके प्रति जताया शोक’
- ‘प्रभु श्री राम से दिवंगत पुण्यआत्माओं को सद्गति’
- ‘घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की’
मायावती ने जम्मू-कश्मीर घटना पर जताया दुख
- पीड़ित परिवारों के प्रति जाहिर की गहरी शोक संवेदना
- आतंकी घटना को लेकर केंद्र से बीएसपी चीफ मायावती ने की मांग
- ‘सरकार इस घटना को पूरी गम्भीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करे’
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने की हमले पर निंदा
- “आतंकवादी हमला मानवता पर हमला है”
- स्वामी चक्रपाणि ने हमले की कड़ी निंदा की
आतंकी हमले में कानपुर निवासी की मौत
- कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का हुए शिकार
- कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी को लगी गोली
- पत्नी एशान्या के साथ कश्मीर में थे
- गंभीर घायल शुभम को कश्मीर अस्पताल भेजा गया
- शुभम द्विवेदी की इलाज के दौरान हुई मौत
- महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर निवासी थे शुभम
- कानपुर के श्याम नगर इलाके का रहने वाला थे शिवम्
- बीती 12 फरवरी को हुई थी शादी
- पत्नी और साथियों के परिवार के साथ गए थे पहलगाम
- 11 लोगों का टूर था कश्मीर का
- पत्नी के साथ घुड़सवारी कर लौटते समय आतंकियों ने मारी गोली
- मृतक की पत्नी ने कानपुर में परिवार को दी सूचना