हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों का समाप्त हुआ धरना,
खुलेगा एनएच-44, कंक्रीट बैरिकेड्स को बुलडोजर से हटाया
हरियाणा-पंजाब पर स्थित शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले करीब 13 माह से चल रहे किसानों के धरने को पंजाब सरकार ने बुधवार आधी रात को पुलिस की मदद से हटा दिया। पुलिस की टीम ने बुलडोजर की मदद से खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बनाए गए मंच को ढहा दिए और टेंट भी उखाड़ दिए गए। बता दें किसान यहां पिछले साल13 फरवरी-2024 से धरने पर बैठ थे। इससे पहले केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच बुधवार काे चंडीगढ़ में हुई बैठक भी बेनतीजा रही।
अमेरिका ने फिर की यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी, ट्रंप ने दी धमकी- पूरी तरह से कर देंगे तबाह
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। इस पोस्ट में लिखा कि ‘हूतियों को इस बमबारी में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यह धीरे-धीरे औऱ बदतर होता जाएगा। ट्रंप ने लिखा है कि यह बराबरी की लड़ाई भी नहीं है और ना कभी होगी। उन्हें हम पूरी तरह से तबाह कर देंगे।
उत्तर प्रदेश में सुबह-सुबह 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
उत्तर प्रदेश में सरकार इन दिनों आईपीएस अधिकारियों के तबादलों हमें व्यस्त है। अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। इस बीच आज 20 मार्च गुरुवार की सुबह योगी सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। बता दे इससे इसके पहले बुधवार को भी 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती मिली थी। आज गुरुवार की सुबह हुए इन तबादलों में उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ पदस्थ गया है। पहले वे पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध में पदस्थ थे। इसी तरह आईपीएस विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त अपराध कानपुर नगर बनाया है। पहले विनोद कुमार सिंह पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ के पद पर आसीन थे।
उज्जैन और डिंडौरी दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ.मोहन यादव
उज्जैन में लोकार्पण करेंगे सीएम मोहन
नर्मदा क्षिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना का लोकार्पण करेंगे
दोपहर में विधानसभा पहुंचेंगे सीएम
दोपहर 3:10 पर डिंडौरी में होगा बलिदान दिवस कार्यक्रम
अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई का बलिदान दिवस
शाम 5:45 पर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम
नेशनल हैप्पीनेस कार्यशाला में शामिल होंगे
शाम 7 बजे विधानसभा में फाग उत्सव में होंगे शामिल
मध्यप्रदेश में होंगे प्रशासनिक फेरबदल
बजट सत्र के बाद प्रदेश में होंगे ट्रांसफर
फेरबदल में कुछ जिलों के बदले जायेंगे कलेक्टर
स्कूल शिक्षा सहित अन्य विभागों में तबादले प्रस्तावित
वर्ष 2022 से तबादलों पर लगाया गया है प्रतिबंध
बजट सत्र की तैयारी के कारण नहीं हो सके ट्रांसफर
शत्रु संपत्तियों को अपने कब्जे में लेगी MP सरकार
13 जिलों की शत्रु संपत्तियों को कब्जे में लेगी सरकार
100 से ज्यादा शत्रु संपत्तियां कब्जे में लेगी सरकार
कब्जों को हटाने के लिए सभी कलेक्टर को निर्देश जारी
नीलामी, औद्योगिक विकास के लिए की जाएंगी उपयोग
मल्टीस्टोरी भवन कॉम्प्लेक्स बनाने पर विचार
अवैध कब्जे सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज करने की प्रक्रिया जारी
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने विधानसभा में दी जानकारी
विधायक चंदरसिंह सिसौदिया के सवाल पर दी जानकारी
मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज
प्रदेश में दो मौसम प्रणालियां हुईं एक्टिव
13 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना
22 मार्च तक कुछ स्थानों पर बारिश के आसार
पूर्वी मप्र में मौसम का रहेगा ज्यादा प्रभाव
मंडला , बालाघाट में ओले गिरने की संभावना
कई हिस्से में हो सकती है बारिश , गरज-चमक
CG विधानसभा बजट सत्र का 16वां दिन आज
15वें दिन सीएम साय ने की विभागों से जुड़ी चर्चा
अनुदान मांगों पर चर्चा, ध्वनि मत से बजट पारित
19 हजार 672 करोड़ का बजट ध्वनि मत से पारित हुआ
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान
‘विभाग से संबंधित अनुदान मांगो पर चर्चा थी’
‘सर्वसम्मति से अनुदान मांग पारित हुआ’
‘इसके लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं’
‘प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली के तहत मिलेगा लाभ’
‘गरीब लोगों के घरों की छतों में लगेंगे सोलर पैनल’
इससे उनकी बिजली मुफ़्त हो जाएगी’
‘एकल बत्ती के माध्यम से 30 यूनिट फ्री देते है’
‘400 यूनिट तक हाफ़ बिजली देते है’
प्रदेश से चेक पोस्ट ख़त्म करने को लेकर सीएम का बयान
‘धीरे से सभी प्रदेशों में चेक पोस्ट समाप्त हो रहे हैं’
‘हमारा प्रदेश भी इस दिशा में धीरे से आगे बढ़ेगा’
प्रदेश में सीएम जनदर्शन कार्यक्रम का होगा आयोजन
सीएम विष्णुदेव साय ने जानकारी देते हुए कहा
प्रदेश भर से जरूरतमंद जनदर्शन में आते हैं
जनदर्शन में समस्याओं का निराकरण होता है
आचार संहिता, चुनाव के चलते गैप हो गया था
अब संभाग स्तर तक कार्यक्रम तैयार कर रहे है