ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: जयपुर में भीषण हादसा….LPG और CNG वाहन में टक्कर, आग की चपेट में 40 वाहन, पांच लोगों की मौत, राहुल पर FIR का विरोध, कांग्रेस का जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

breaking-plat

जयपुर में भीषण हादसा….LPG और CNG वाहन में टक्कर, आग की चपेट में 40 वाहन, पांच लोगों की मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भीषण हादसा हो गया। यहां एक पेट्रोल पंप के पास एलपीजी ट्रक और सीएनजी ट्रक के बीच भीषण टक्कर के बाद करीब 40 से ज्यादा वाहन धधक उठे। भयावह मंजर देश हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। अग्निकांड में एक – एक कर करीब 40 से अधिक गाड़ियां चपेट में आ गईं। एक बस भी इस हादसे की चपेट में आ गई। जिसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। हादसे के चलते बस में सवार पांच यात्री जिंदा जल गए जबकि 40 से ज्यादा यात्री झुलस गये। जिन्हें उपचार के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दमकलें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

शाह के बयान और राहुल पर FIR का विरोध, कांग्रेस का देश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ..आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर एक दिन पहले गुरुवार को संसद भवन के मकर द्वार के करीब सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद एक दूसरे के सामने आ गए थे। दोनों के बीच जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच हुई धक्का मुक्की भी हो गई। जिसमें पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी और सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए। बीजेपी के दो सांसदों को चोट लगने के इसके बाद इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्जै की गई है। राहुल के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज समेत एनडीए के तीन सांसदों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को शिकायत की है। जिसमें संसद में धक्का मुक्की के दौरान शारीरिक हमला। उकसावे में शामिल होने का आरोप राहुल पर लगाया गया है। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान और संसद में हुई धक्कामुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के बाद देश का सियासी मिजाज ही बदल गया है। इन दोनों मामलों को लेकर आज शुक्रवार 20 दिसंबर को कांग्रेस देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है।

आज अयोध्या जाएंगे CM योगी , हनुमानगढ़ी और रामलला का करेंगे दर्शन

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार 20 दिसंबर को रामनगरी अयोध्या आएंगे। सीएम यहां करीब साढे़ 3 घंटे रहेंगे। इस दौरान वे दर्शन पूजन करने के साथ दूसरे धार्मिक आयोजन में शामिल भी होंगे। सीएम के दौरे को लेकर तैयारी की जा रही है। अयोध्या के हेलीपैड पर जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीजेपी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उनकी अगवानी करेंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का चौथा दिन

मध्यप्रदेश में हवाओं के रुख में बदलाव

Exit mobile version