ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: वक्फ संशोधन बिल आज सदन में होगा पेश,कांग्रेस ने जारी किया ह्विप,FIR के बाद अब CBI करेगी भूपेश बघेल से पूछताछ

breaking-plat-1-750x375

वक्फ संशोधन बिल आज सदन में होगा पेश

वक्फ संशोधन बिल को लेकर अब तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है। यह संशोधन बिल आज दो अप्रैल बुधवार को दोपहर 12 बजे लोकसभा में आएगा। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है। सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए की अगुवाई कर रही बीजेपी की ओर से अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है है, जिसमें सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कहा है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि आठ घंटे चर्चा का समय इसे लेकर तय किया है। इस समय को बढ़ाया जा सकता है। रिजिजू ने कहा अब अगर कोई वॉकआउट कर बहाना करना चाहता है। सदन में चर्चा से भागना चाहता है तो उसे हम रोक नहीं सकते। उन्होंने कहा चर्चा तो करें। हर दल को अपना अपना पक्ष रखना चाहिए।

कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए जारी किया ह्विप

कांग्रेस ने लोकसभा में आज बुधवार 2 अप्रैल को पेश होने वाले वक्फ़ संशोधन विधेयक के मद्देनजर अपने लोकसभा सांसदों के लिए ह्विप जारी किया है। लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के सुरेश की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि सदन में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होनी है। इसलिए इस विषय को लेकर कांग्रेस के रुख का समर्थन करने के लिए पार्टी के सभी लोकसभा सदस्यों का बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से सदन में मौजूद रहना जरुरी है।

सोमालिया की सेना ने आईएस के आतंकवादियों को किया ढेर

सोमालिया में सेना ने देश के पूर्वी भाग में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट आईएस जो रूस में प्रतिबंधित के कई ठिकानों पर हवाई हमले किये। इस हमले में कई आतंकवादियों को मार गिराया है। गारोवे समाचार पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पंटलैंड के कैल मिस्काट पहाड़ों में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए हैं। सेना का यह ऑपरेशन कथित तौर पर अमेरिकी सेना की सहायता से किया गया था।

अमेरिका आज करेगा टिकटॉक प्रस्ताव पर विचार

अमेरिका आज बुधवार दो अप्रैल को संभावित टिकटॉक सौदे के अंतिम प्रस्ताव पर विचार कर सकता है। सीबीएस न्यूज ब्रॉडकास्टर ने मंगलवार को सूत्रों का हवाला देते हुए यह रिपोर्ट दी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प , उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड सहित प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ओवल ऑफिस में मुलाकात करेंगे।

FIR के बाद अब CBI करेगी भूपेश बघेल से पूछताछ

महादेव सट्टा एप मामला,पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर एफआईआर

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने महादेव सट्टा एप मामले में एफआईआर दर्ज की है। जिसमें सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के साथ ही रवि उप्पल समेत 21 आरोपियों के नाम शामिल हैं। भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया है। वे छह नंबर के आरोपी बनाए गए हैं। एफआईआर के बाद सीबीआई इस मामले में पूर्व सीएम से पूछताछ कर सकती है। बता दें सीबीआई ने पिछले दिनों देशभर में भूपेश बघेल समेत तमाम आरोपियों के 60 स्थानों पर छापेमारी की थी। जिसमें कई राजनेता और नौकरशाह के साथ पुलिस अधिकारियों के यहां छापेमारी की गई थी।

शाह फिर आएंगे छत्तीसगढ़

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर जल्द ही छत्तीसगढ़ के बस्तर के दौरे पर आने वाले हैं। बताया जाता है कि यााह चार अप्रैल की शाम या रात तक राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। रात को रायपुर में ही रहेंगे। इसके बाद वे 5 अप्रैल को बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा जाएंगे। जहां से केन्द्रीय मंत्री शाह सरकार की मजबूत नीति और बस्तर की समृद्ध संस्कृति को एक साथ आगे बढ़ाने का संदेश देंगे।

Exit mobile version