सैफ अली पर आधी रात को हुआ प्राणघातक हमला,वजह का खुलासा नहीं—!
बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान पर बुधवार रात करीब 2:30 बजे हमले किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि मुंबई में खार स्थित उनके घर पर चाकू से हमला किया गया। सैफ अली खान के हाथ, गले, पीठ और सिर पर चाकू से चोट लगी है। घायल अवस्था में सैफ अली को रात 3.30 बजे मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल लाया गया,जहां उनकी सर्जरी कर दी गई।
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर छह बार चाकू से हमला कर चाकू घोंपा गया। उनमें से दो घाव बहुत गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के करीब लगा है। बताया जाता है कि सैफ अली का इलाज डॉक्टर लीना और डॉक्टर नितिन डांगे कर रहे हैं।
पीएम के प्रेरणा स्कूल का उद्घाटन करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मोदी के ‘प्रेरणा’ स्कूल का उद्घाटन करेंगे। बता दें करीब 72 करोड़ की लागत से पुराने स्कूल का रेनोवेशन किया गया है।यहां ओलिंपिक स्तर का उक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाया गया है। बता दें वडनगर का यह वहीं स्कूल है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने 1962 से 1967 तक 8वीं से 11वीं कक्षा तक पढ़ाई पूरी की थी। वडनगर के इसी स्कूल में पीएम मोदी ने साल 1962 से 1967 तक अपनी 8वीं से 11वीं कक्षा तक पढ़ाई पूरी की थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुरुवार 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहनगर वडनगर जा रहे हैं। शाह सबसे पहले यहां बन रहे म्यूजियम के काम का निरीक्षण करेंगे और फिर इसके बाद प्रेरणा स्कूल के कैंपस का उद्घाटन करेंगे।
10 देशों के 21 प्रतिनिधि पहुंचे प्रयागराज
- प्रतिनिधियों ने लगाई आस्था की डुबकी
- त्रिवेणी संगम पर प्रतिनिधि दल ने किया स्नान
- कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का प्रयागराज दौरा
- 1 बजे महाकुंभ क्षेत्र, सेक्टर-2 त्रिवेणी मार्ग पहुंचेंगे
- संसदीय कार्य विभाग के कार्यक्रम में भाग लेंगे
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचेंगे प्रयागराज
- दोपहर 3 बजे गंगा पंडाल में संस्कृति विभाग का कार्यक्रम
- 4:15 बजे सर्किट हाउस में पार्टी अधिकारियों के साथ बैठक
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामलों पर सुप्रीम सुनवाई आज
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह से जुड़े करीब 15 मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज गुरुवार 16 जनववरी को सुनवाई होगी। मुस्लिम पक्ष की ओर से एफिडेविट दाखिल किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह से जुड़े इन सभी 15 मामलों पर सुनवाई होने वाली है।
दिल्ली जयपुर हाईवे पर केमिकल से भरा टैंकर पलटा
इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली जयपुर हाईवे से आ रही है। जहां पर बड़ा हादसा हो गया। बेकाबू होकर केमिकल से भरा एक टैंकर हाईवे पर पलट गया। पलटने के बाद उसमें भीषण आग लग गई। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर ने टैंकर से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। वहीं फायर ब्रिगेड की 8-10 गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया। इस दौरान टैंकर को उठाते समय दो क्रेन भी आग की चपेट में आ गईं। बताया जाता है कि यह टैंकर बेंजिल केमिकल से भरा था।