विजयी मुहूर्त में आज केजरीवाल, प्रवेश वर्मा सहित कई नेताओं का नामांकन
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया तेज हो गई है। सभी दलों के नेताओं में आज बुधवार को ही नामांकन दाखिल करने की होड़ दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद कजेरीवाल और मनीष सिसोदिया तो बीजेपी की ओर से प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी तो वहीं कांग्रेस की ओर से दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र यादव समेत आप, भाजपा और कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने अपना अपना नॉमिनेशन फाइल करने के लिए आज बुधवार का ही दिन चुना है। इसके पीछे की वजह विजय मुहूर्त है। दरअसल हिंदू पंचांग में आज बुधवार को दोपहर 2.15 से 3 बजे तक विजय मुहूर्त बताया गया है। इसके चलते सभी दलों के नेता आज विजयी मुहूर्त में ही अपना नामांकन दाखिल करना चाहते हैं।
प्रयागराज में आस्था का संगम, दो दिन में पांच करोड़ श्रद्धालु पहुंचे
यूपी के मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के पहले अमृत स्नान की सफलता को लेकर सभी विभागों और संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया है। सीएम कहा कि वे सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुंभ मेला प्रशासन के साथ स्थानीय अधिकारियों और पुलिस प्रशासन ही नहीं सफाई कर्मचारियों,धार्मिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, नाविकों और महाकुंभ से जुड़े केंद्र — राज्य सरकार के सभी विभागों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
बता दें 13 जनवरी से प्रारंभ हुए 45 दिनी महाकुंभ के तीसरे दिन भी त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई।पृथ्वी पर मनुष्यों का सबसे बड़ा जमावड़ा माने जाने वाले इस महाकुंभ के पहले दो दिन में ही करीब पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है।
दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन
आज बुधवार 15 जनवरी को कांग्रेस के नए कार्यालय का उद्घाटन होने वाला है। सोनिया गांधी पार्टी के नए मुख्यालय का उद्घाटन करेंगी। कांग्रेस के इस नए मुख्यालय का नया पता अब ‘इंदिरा गांधी भवन’ 9ए, कोटला रोड होगा। इस कार्यालय का नाम भी ‘इंदिरा भवन’ ही रखा है। हालांकि इसके पहले ही पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने यहां ‘सरदार मनमोहन सिंह भवन’ के पोस्टर लगाए थे। जिसने इस कार्यालय के नाम को लेकर एक नया विवाद शुरु कर दिया है।
घने कोहरे के आगोश में दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली एनसीआर में आज बुधवार 15 जनवरी की शाम को और रात में बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही बादल छाए रह सकते हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के हवाले से बताया कि आज बुधवार को पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तरप्रदेश में भी घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अतिरिक्त मौसम विभाग ने असम, मेघालय और नगालैंड के साथ मणिपुर में भी घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। पश्चिम विक्षोभ के चलते उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में आज 15 और कल 16 जनवरी को बारिश होने की संभावना है।
भोपाल में मोहन कैबिनेट की बैठक आज
- कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
- राज्य मंत्रालय में होगी बैठक
- CM डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में बैठक
- 2 बजे CM जाएंगे विदिशा
- स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे CM मोहन
- शाम 4 बजे CM निवास में लेंगे बैठक
- नए आपराधिक कानूनों के के संबंध में बैठक
- शाम 5 बजे CM हाउस में लेंगे बैठक
- सामान्य प्रशासन विभाग की लेंगे बैठक
बीएसपी सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन आज
- मायावती के जन्मदिन पर लखनऊ में होगा कार्यक्रम
- पुस्तक का विमोचन करेंगी मायावती
- प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी बीएसपी सुप्रीमो मायावती
- पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन आज
- CM योगी ने BSP सुप्रिमो को दी बधाई
- ‘दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की’