जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज मंगलवार को भी आतंकवादियों से संपर्क स्थापित होने के बाद सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी रहा। यहां पुंछ जिले में स्थित सुरनकोट इलाके में आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित होने के बाद सुरक्षा बलों की टीम ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। सेना की ओर से आज मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि कल रात सुरनकोट के लसाना में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साझा संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया हुआ।
निजी हज कोटे में कटौती, सीएम अब्दुल्ला ने किया केंद्र से हस्तक्षेप का आग्रह
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के साथ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती सहित राज्य की कई शीर्ष मुख्यधारा के राजनेताओं की ओर से भारत के निजी हज कोटे में अचानक 80 प्रतिशत कटौती की रिपोर्ट पर चिंता जताई है। इसके साथ ही विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर से सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ इस मसले को उठाने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि 52,000 से अधिक भारतीय जायरीनों के हज स्लॉट को रद्द दिये जाने की खबर बेहद चिंताजनक है। इनमें से कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने पहले ही भुगतान पूरा कर दिया है।
आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज मंगलवार 15 अप्रैल से गुजरात के दो दिनी दौरे पर हैंं। इस दौरान राहुल गांधी गुजरात में प्रदेश कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर पुनर्जीवित करने के लिए एक पायलट परियोजना का आगाज करेंगे। यह पहल कांग्रेस पार्टी के लिए उस राज्य में संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक बड़ा अहम कदम मानी जा रही है। जहां कांग्रेस पिछले 30 साल से सत्ता से बाहर है। इस पायलट प्रोजेक्ट को कांग्रेस की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है जिसके तहत कांग्रेस उन राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है जहां पार्टी का जनाधार कमजोर हुआ है। बता दें गुजरात की राजनीति में बीजेपी के लंबे दबदबे को चुनौती देने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से अब संगठन को जिला स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
पीएम मोदी 19 अप्रैल को USBRL रेल प्रोजेक्ट के अंतिम खंड का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगली 19 अप्रैल को उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक के कटरा से संगलदान तक बनाए गए अंतिम खंड का उद्घाटन करने वाले हैं। यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा क्योंकि इससे कश्मीर घाटी पहली बार शेष भारत से रेल के जरिए से जुड़ जाएगी। रियासी जिले में स्थित बक्कल गांव में इसे लेकर उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई है। क्योंकि पीएम मोदी अगली 19 अप्रैल को उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक USBRL के कटरा से संगलदान खंड स्थित अंतिम खंड का उद्घाटन करेंगे। यह करीब 272 किलोमीटर लंबा प्रोजेक्ट है।जिसे भारतीय बुनियादी ढांचे के विकास में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया जा रहा है।
शेयर बाजार में मंगल… सेंसेक्स और निफ्टी में आई तेजी
शुक्रवार के बाद आज मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार खुलने के बाद तेजी दिखाई दी। भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार को भी शानदार तेजी दिखी। सेंसेक्स आज जहां 1588 अंक चढ़कर 76,745.51 पर कारोबार कर रहा है तो वहीं Nifty भी 471 अंक उछलकर 23,300.40 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक Nifty Bank की बात करें तो इसमें भी शानदार तेजी देखी जा रही है। 1127 अंक चढ़कर यह 52130 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक के साथ शेयर बाजार में आई शानदार तेजी की वजह हैवीवेट शेयरों में जमकर खरीदारी की गई। जिसमें HDFC Bank के शेयर में करीब 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। वहीं ICICI बैंक के शेयर में भी 2.87 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।