प्रधानमंत्री मोदी आज अंबेडकर जयंती के मौके पर करेंगे हरियाणा का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार 14 अप्रैल को हरियाणा के हिसार, यमुनानगर और रेवाड़ी में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम करीब 10 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे साथ ही योजनाओं की नींव भी रखेंगे। बता दें बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर हो रहे इस आयोजन पर पूरे देश की नजर है। पीएम हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से पहली नियमित उड़ान का भी शुभारंभ करेंगे। यह हरियाणा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है। इस उड़ान के साथ हिसार और अयोध्या के बीच हवाई संपर्क भी जुड़ जाएगा।
बाबा साहब की जयंती आज, महू में लगेगा भव्य मेला…सीएम भी होंगे शामिल
डॉ.बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर देश भर में कई आयोजन किये जा रहे हैं। लेकिन इन सभी में सबसे खास आयोजन होगा एमपी के महू में,जहां बाबा साहेब की जन्मस्थली है। महू में विशाल समागम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राज्य के मुखिया डॉ.मोहन यादव भी शामिल होंगे। बता दें हर साल की तरह इस साल भी आज 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ.बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती उत्सव समारोह पूरी आस्था के साथ मनाई जा रही है। इंदौर जिले में स्थित डॉ.अंबेडकर नगर महू में खास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
न्यूयॉर्क में मेयर आज 14 अप्रैल को किया डॉ. भीमराव अंबेडकर दिवस घोषित
अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में पहली बार आज 14 अप्रैल को डॉ.भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती का जश्न मनाया जा रहा है। मेयर ने इस दिन को “अंबेडकर दिवस” के रूप में घोषित किया है। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने इस सबंध में एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करते हुए इसे आधिकारिक रूप भी दे दिया है। इस ऐलान के बाद आजाद समाज पार्टी प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने खुशी जताई है। सांसद ने इसे अत्यंत गर्व का क्षण बताया।
बता दें डॉ.अंबेडकर ने न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय से ही अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की थी। यहीं पर उनके विचारों ने आकार भी लिया था और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में उन्होंने यहां से अभूतपूर्व काम किया।
शाह करेंगे अभा फोरेंसिक विज्ञान शिखर सम्मेलन का उद्घाटन
केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय आज 14 अप्रैल ने किया जा रहा है। 14 से 15 अप्रैल तक दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन और आतंकवाद से निपटने में फोरेंसिक विज्ञान की भूमिका’ के विषय को लेकर अखिल भारतीय न्यायालयिक विज्ञान सम्मेलन एआईएफएसएस का आयोजन हो रहा है। जिसका उद्घाटन केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। वे मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन का उद्घाटन आज 14 अप्रैल को करेंगे। इस दौरान न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश आर वेंकटरमाणि, भारत के अटॉर्नी-जनरल न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम, अध्यक्ष एनएचआरसी, मनन कुमार मिश्रा, अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ इंडिया और गोविंद मोहन केंद्रीय गृह सचिव इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के आज कई कार्यक्रम
अग्नि सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में पिन फ्लैग कार्यक्रम
5 केडी में शामिल होंगे CM योगी आदित्यनाथ
बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण
हजरतगंज जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
डॉ.भीमराव अंबेडकर जन्मदिवस समारोह में होंगे शामिल
अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल होंगे सीएम
फिक्की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में शामिल होंगे सीएम
केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण, लखनऊ खंडपीठ का उद्घाटन
उद्घाटन कार्यक्रम, गोमतीनगर विस्तार में जाएंगे सीएम योगी
बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में कार्यक्रम
शाम 4 बजे – विवि कैंपस जाएंगे सीएम योगी
योगी ने दी अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं
- ‘डॉ. अंबेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं’
- ‘डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर किया’
- ‘भारत के संविधान में अनेकों प्रावधान किए’
- ‘संविधान निर्माण में योगदान के लिए देश उनके प्रति कृतज्ञ’
- ‘डॉ. अंबेडकर द्वारा किए गए प्रयास हमेशा प्रेरित करेंगे’
देहरादून के समान नागरिक संहिता-आभार कार्यक्रम
- CM पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में होंगे शामिल
- अम्बेडकर महामंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम
- सुबह 11 बजे, बीएचईएल रानीपुर में होगा कार्यक्रम
- बड़ी संख्या में शामिल होंगे लोग
एमपी के CM डॉ.मोहन का दिल्ली और इंदौर दौरा
- दिल्ली से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम
- 11:20 पर अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में होंगे शामिल
- दोपहर 1:05 पर स्थानीय कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे
- दोपहर 1:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना
भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती आज
- संघ प्रमुख मोहन भागवत का कानपुर दौरा
- बाबा साहब की जयंती पर भागवत देंगे बड़ा संदेश
- संघ कार्यालय और अंबेडकर हॉल का करेंगे लोकार्पण
- घर-घर होगा तुलसी वितरण
- यूपी में पहली बार संघ कार्यालय में प्रवास
देश के 22 राज्यों में आंधी-तूफान, बारिश का अलर्ट
- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- झारखंड में गिर सकते है ओले
- ओडिशा में बिजली गिरने की आशंका
- तेलंगाना के कुछ इलाकों में चलेगी हीटवेव
- राजस्थान में 46 डिग्री जा सकता है पारा