रक्षा राज्य मंत्री ने की दूसरे देशों के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें
भारत के रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने सोमवार देर रात बेंगलुरू में 15वें एयरो इंडिया के दौरान अलग-अलग देशों से आए रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। रक्षा मंत्रालय की ओर से आज मंगलवार सुबह इस संबंध में बताया गया कि रक्षा राज्यमंत्री सेठ ने इटली के अंडर सेक्रेट्री ऑफ स्टेट डिफेंस माटेओ पेरेगो डि क्रेमनागो के साथ बैठक के दौरान रक्षा उपकरणों के निर्माण ही नहीं स्वदेशी प्रणालियों के विकास में भारत की बढ़ती क्षमताओं को लेकर भी चर्चा की। इसके साथ ही द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं की भी समीक्षा की गई।
केजरीवाल आज करेंगे पंजाब के मंत्री और विधायकों के साथ बैठक
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हुई हार ने पार्टी के अस्तित्व को संकट में डाल दिया है। दिल्ली खोने के बाद अब केजीवाल को पंजाब के खोने का डर सता रहा है। ऐसे में केजरीवाल ने आज मंगलवार 11 फरवरी को आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के मंत्री और पार्टी विधायकों की अहम बैठक बुलाई है। दरअसल पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को लेकर विपक्ष के नेताओं निशाना साध रहे हैं। विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार ने पंजाब में भी उसके पतन का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली में पंजाब सरकार के मंत्री और पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है। जिसमें सभी को मौजूद रहने की हिदायत दी है। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने यह बैठक कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के एक दावे के बाद बुलाई है। जिसमें बाजवा ने कहा था कि पंजाब में AAP के करीब 20 विधायक कांग्रेस के संपर्क में बने हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष बाजवा के अतिरिक्त राज्य के कुछ दूसरे कांग्रेसी नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ अपनी पार्टी के वरिष्ठ संपर्क में होने की बात कही।
सीएम सुक्खू को वायरल संक्रमण ने घेरा,डॉक्टर कर रहे निगरानी
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को वायरल संक्रमण ने घेर लिया है। ऐसे में आज मंगलवार को उनको पूरे दिन के लिए अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द करने पड़े। मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री सुक्खू को उनके सरकारी आवास पर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। जो उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है। हालांकि फिलहाल संक्रमण सामान्य बताया जा रहा है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर सीएम सुक्खू को सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है।
पाकिस्तान से लाए गए चार सौ हिन्दू सिख भाईयों के अस्थि कलश
श्री देवोत्थान सेवा समिति और पुण्यदायी अभियान सेवा समिति न्यास उत्तराखंड के साझा तत्वावधान में पाकिस्तान स्थित कराची शहर के श्मशान घाट में पिछले 9 साल से रखे 400 हिन्दू सिख भाईयों की अस्थियां यहां भारत लाई गईं। पूरे सम्मान के साथ अस्थि कलशों को भारत-पाकिस्तान सीमा के अट्टारी बार्डर के रास्ते लाया गया और दिल्ली के प्राचीन निगम बोध घाट पर रखा गया। बडी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल सभा और निगम बोध घाट संचालन समिति प्रमुख सुमन कुमार गुप्ता ने इन अस्थि कलशों को पूरे विधि-विधान से संग्रहित कर रखा है। बता दें अट्टारी बार्डर पर यह सभी अस्थि कलश कराची स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पीठाधीश्वर महंत रामनाथ महाराज ने समिति के राष्ट्रीय महामंत्री और यात्रा संयोजक विजय शर्मा को सौंपे थे।
अमेरिका में हवाई अड्डे के रनवे पर फिर टकराये दो जेट विमान
अमेरिका स्थित एरिज़ोना प्रांत में हवाई अड्डे के रनवे पर दो जेट विमानों के आपस में टक्कराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत एरिज़ोना में स्थित स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे के यह हादसा हुआ। जहां रनवे पर दो जेट विमानों की आपस में टक्कर हो गई। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायल हो गये हैं। जानकारी के अनुसार अमेरिका के फेडरल एविएशन एसोसिएशन ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा एक लियरजेट 35ए विमान लैंडिंग के बाद रनवे से फिसल गया था, जो स्कॉट्सडेल म्यूनिसिपल एयरपोर्ट एरिजोना में पहले से खड़े गल्फस्ट्रीम 200 बिजनेस जेट से टकरा गया।
प्रयागराज महाकुंभ का आज 30वां दिन
12 फरवरी को होने वाला है माघ पूर्णिमा स्नान
प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई
13 फरवरी तक वाहनों की नो-एंट्री
सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी चलेंगी
CM योगी बोले- जाम नहीं लगना चाहिए
महाकुंभ में भेजे गए 52 नए अफसर
सुबह 8 बजे तक 49.68 लाख श्रद्धालु ने लगाई डुबकी
अब तक 44.74 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव, वोटिंग की बारी..किस पर ‘मंगल’ भारी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग आज मंगलवार 11 फरवरी को हो रही है। रिजल्ट 15 फरवरी को आएंगे। इस बार चुनाव ईवीएम के जरिए होगा। एक साथ मेयर, अध्यक्ष और पार्षद के लिए मतदान किया जाएगा। मतदान का वक्त सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो गया है जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। मतदाता अपना आधार कार्ड, वोटर पर्ची समेत 18 डॉक्यूमेंट के जरिए मतदान कर सकते हैं। ईवीएम में मेयर के नाम सफेद लाइन और पार्षद उम्मीदवारों के नाम गुलाबी लाइन में लिखा है।
कई जगहों पर EVM मशीन खराब होने की सूचना
मौलाना अब्दुल वार्ड के बूथ क्रमांक 670 में EVM खराब
बिन्दा सोनकर स्कूल के बूथ क्रमांक 2 में EVM खराब
पं. शर्मा स्कूल के बूथ क्रमांक 5 में EVM खराब
रायपुर कॉन्वेंट स्कूल के बूथ में भी EVM खराब
भाटागांव स्कूल के कई बूथों की मशीनें खराब
रायपुर में बीजेपी महापौर प्रत्याशी ने डाला वोट
मीनल चौबे ने चंगोराभाठा मतदान केंद्र पर डाला वोट
पूजा अर्चना कर वोट डालने पहुंची मीनल
वोट डालने के बाद बोली मीनल चौबे
कहा-इस बार नगर निगम में परिवर्तन होगा
दुर्ग के वार्ड 51 और 52 में बूथ में गड़बड़ी
मतदाता लगातार हो रहे परेशान
मतदाताओं का एपिक संख्या से नहीं हो रहा मिलान
यहां जिला प्रशासन का जिम्मेदार अधिकारी नहीं
लगातार भटकाव की स्थिति में मतदाता
पेंड्रा में नगरीय निकाय में मतदान जारी
बनाए गए हैं कुल 52 मतदान केंद्र
गौरेला में बनाए गए 21 मतदान केंद्र
नपा पेंड्रा में बनाए गए 16 मतदान केंद्र
नगर पंचायत मरवाही में 15 मतदान केंद्र
तीनों निकाय में कुल 35,350 मतदाता
महाजाम को लेकर CM डॉ.मोहन यादव ने अधिकारियों की ली बैठक
वीसी के जरिए रीवा संभाग के अधिकारियों की ली बैठक
महाकुंभ जा रहे यात्रियों के लिए सुविधाएं रहेंगी जारी
पूर्व में किए गए प्रबंधन पर CM ने जताया संतोष
आवश्यक सुविधाएं मेला जारी रहने तक बनाए रखें
CM डॉ.यादव ने प्रबंधों की जिलावार जानकारी ली
चित्रकूट में भी यात्रियों के लिए होगी व्यवस्था
स्थानीय धार्मिक स्थानों पर संस्था करें सहयोग
यात्रियों के जरूरत पड़ने पर डॉक्टर उपलब्ध रहे
एमपी BJP प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने की अमित शाह से मुलाकात
विष्णुदत्त शर्मा ने दिल्ली में अमित शाह की मुलाकात
दोनों नेताओं के बीच मप्र संगठन चुनाव को लेकर चर्चा
नए प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव को लेकर मिले वीडी शर्मा
कैंद्रीय गृहमंत्री से मिले BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा
जल्द मिल सकता भाजापा को नया प्रदेश अध्यक्ष
हेमंत खंडेलवाल के अलावा भी कई नामों पर चर्चा