प्रधानमंत्री मोदी आज आएंगे ईसागढ़ के आनंदपुर धाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। इसे लेकर अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप वे आज शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित ईसागढ़ तहसील आ रहे हैं। यहां पीएम मोदी आनंदपुर धाम जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन करने के साथ ही पूजा-अर्चना भी करेंगे। इसके बाद वे आनंदपुर धाम स्थित मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे।
आतंकी तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा भारत लाया जा चुका है। कई साल के लंबे संघर्ष के बाद तहव्वुर को भारत लाने में सफलता मिली है। उसका अमेरिका से सफल प्रत्यपर्ण हो सका है। अब आतंकी राणा से एनआईए की टीम के सवाल-जवाब शुरू करने जा रही है। आज उससे पूछताछ शुरू होगी। ऐसा माना जा रहा है कि पहले दिन की पूछताछ में राणा से उसके परिवार से जुड़े सवाल ज्यादा हो सकते हैं।
भारतीय शेयर बाजार में आई शानदार तेजी
भारतीय शेयर बाजार में आज शुक्रवार को शानदार तेजी देखी जा रही है। जहां सेंसेक्स 1000 अंक ऊपर चढ़कर खुला है तो वहीं निफ्टी में भी करीब 360 अंकों की उछाल नजर आ रही है। इसके अतिरिक्त बैंक निफ्टी में 500 अंकों की तेजी आई है। हालांकि कुछ ही समय बाद सेंसेक्स 1151 अंक उछलकर 75000 के ऊपर जा पहुंचा, जबकि Nifty 364 अंक चढ़कर 22764 लेवल पर पहुंचा है। वहीं बैंक निफ्टी में भी 700 अंकों की ज्यादा तेजी दर्ज की गई है।
बिहार में मौसम की मार,आंधी-बारिश और वज्रपात ने ली 61 की जान
बिहार में इन दिनों कुदरत के कहर से हाहकार मचा हुआ है। राज्य में तेज आंधी, बारिश और वज्रपात यानी बिजली गिरने से अब तक 61 लोगों की जान चली गई। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी पीड़ित परिवारों के लिये चार चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
कन्हैया की पदयात्रा का समापन आज, पायलट होंगे शामिल
बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी गतिविधि बढ़ गई है। कांग्रेस के कन्हैया कुमार की ओर चुनावी माहौल बनाने के लिए पलायन रोको नौकरी दो यात्रा निकाली जा रही है। जिसका आज समापन होने वाला है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा आज 11 अप्रैल शुक्रवार को राजधानी पटना में समाप्त होगी। इस दौरान कांग्रेस के करीब पांच हजार कार्यकर्ताओं के साथ वे सीएम हाउस तक मार्च करेंगे। कन्हैया की पदयात्रा में कांग्रेस नेता राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान सभी जिलों की परेशानियों को लेकर एक मांग पत्र तैयार किया गया है। जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा जाएगा।
पटना में जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव रैली
बिहार की राजधानी पटना में आज पीके की जन सुराज पार्टी ‘बिहार बदलाव रैली’ करने जा रही है। पटना के गांधी मैदान से पीके जनता को साधेंगे। इस रैली में करीब 1 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। पटना में होने वाली जन सुराज की ‘बिहार बदलाव रैली’ के लिए प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बुलाया गया है। राज्य विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर राजधानी पटना के गांधी मैदान से लोगों को साधने की कोशिश करेंगे।