ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पीएम मोदी अगले माह फरवरी में लेंगे फ्रांस के AI एक्शन समिट में हिस्सा,उपराष्ट्रपति करेंगे राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के सम्मेलन का उद्घाटन,प्राण प्रतिष्ठा-द्वादशी आज, सीएम योगी करेंगे रामलला का अभिषेक

breaking-plat-1-750x375

पीएम मोदी अगले माह फरवरी में लेंगे फ्रांस के AI एक्शन समिट में हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह फरवरी में फ्रांस में आयोजित होने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे। 10 से 11 फरवरी तक समिट आयोजित होगी। पीएम मोदी की यह यूरोपीय राष्ट्र की एक महत्वपूर्ण यात्रा होगी। फ्रांसी के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसकी घोषणा की है। राष्ट्रपति इमैनुएल ने कहा भारत के प्रधानमंत्री मोदी राजकीय यात्रा के तुरंत बाद एआई शिखर सम्मेलन शामिल होंगे।

उपराष्ट्रपति करेंगे राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के सम्मेलन का उद्घाटन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज शनिवार 11 जनवरी को कर्नाटक के बेंगलुरु में राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के 25वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने बाले हैं। धनखड़ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) के एक समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। बता दें इसके अतिरिक्त उपराष्ट्रपति भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल के वैज्ञानिकों और अधिकारियों के साथ चर्चा भी करेंगे।

जो बाइडेन का अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर बुधवार को अंतिम भाषण

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को ओवल ऑफिस से अपना विदाई भाषण देंगे। बता दें नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पांच दिन पहले बाइडेन अंतिम भाषण देंगे। इसके बाद 20 जनवरी को वे पद छोड़ेंगे। इससे पहले यह राष्ट्रपति के रुप में अमेरिकियों और दुनियाभर के लोगों के लिए बाइडन का आखरी भाषण होगा। इससे पहले सोमवार को विदेश मंत्रालय में बाइडेन अपने कार्यकाल की विदेश नीति पर केंद्रित एक भाषण देंगे।

PK को BPSC का नोटिस, 7 दिन में भ्रष्टाचार के आरोप साबित करने को कहा

बिहार लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की ​परेशानियां बढ़ने वाली हैं। यह आरोप उनके लिए एक और कानूनी मुश्किल बनता दिखाई दे रहा है। दरअसल 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर पीके ने बीपीएससी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे में बीपीएससी की ओर से उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया है। बता दें प्रशांत किशोर की ओर से पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन के दौरान आरोप लगाए गए थे कि बीपीएससी ने प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली की है। सीटों का सौदा 30 लाख रुपये से लेकर 1.5 करोड़ तक में किया है। पीके ने यह भी कहा था कि बीपीएससी इसलिए परीक्षा रद्द करने का इच्छुक नहीं है क्योंकि उसने पहले ही सीटों को लेकर लेन-देन कर लिया है।

यूपी के मेरठ के दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

प्राण प्रतिष्ठा-द्वादशी आज, सीएम योगी करेंगे रामलला का अभिषेक

रामनगरी अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ आज मनाई जा रही है। पूरे उत्साह के साथ रामलला के विराजमान होने की वर्षगांठ मनाई जा रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से इस समारोह की तैयारी में जुटा था। आज शनिवार 11 जनवरी से शुरू होने जा रहे समारोह का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। राज्य के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का आगाज और रामलला का अभिषेक करेंगे।

लखनऊ में खादी महोत्सव 2025 का उद्घाटन

Exit mobile version