ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी केंद्रीय चुनाव कैबिनेट की बैठक आज,दिल्ली के कैंडिडेट्स पर लगेगी मुहर,महाकुंभ के आकाशवाणी FM रेडियो का शुभारंभ

breaking-plat

पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी केंद्रीय चुनाव कैबिनेट की बैठक आज,दिल्ली के कैंडिडेट्स पर लगेगी मुहर

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होने के बाद सियासी गरमी बढ़ गई है। बीजेपी केंद्रीय चुनाव कैबिनेट की आज होने वाली मीटिंग में दिल्ली इलेक्शन कैंडिडेट्स पर मुहर लग सकती है।
बता दें बीजेपी की ओर से दिल्ली चुनाव के लिए अब तक एक ही सूची जारी की है। पार्टी सूत्रों की माने तो बीजेपी जल्द ही दूसरी सूची भी जारी कर सकती है।वहीं आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने भी आधे से अधिक सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं।

शिरोमणि अकाली दल की बैठक आज

शिरोमणि अकाली दल की ओर से आज शुक्रवार 10 जनवरी को अपनी कार्यसमिति की बैठक बुलाए जाने की उम्मीद है। इस बैठक में पार्टी प्रमुख के तौर पर सुखबीर बादल के इस्तीफे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही पार्टी के पुनर्गठन का रास्ता भी साफ करने के लिए सदस्यता अभियान की घोषणा भी की जा सकती है। बता दें अकाल तख्त जत्थेदार ने पिछले दिनों शिअद से पिछले 2 दिसंबर 2024 को घोषित आदेश को जल्द लागू करने को कहा था।

महाकुंभ के आकाशवाणी FM रेडियो का शुभारंभ

यूपी के सीएम योगीआदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ से चलने वाले आकाशवाणी FM रेडियो का उद्घाटन किया।

अडानी ग्रुप और इस्कॉन महाकुंभ में परोसेंगे श्रद्धालुओं को भोजन

अडानी ग्रुप और इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस यानी इस्कॉन की ओर से प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए एमओयू किया गया है। ‘महाप्रसाद सेवा’ 13 जनवरी प्रारंभ होगी जो 26 फरवरी तक महाकुम्भ मेले की पूरी अवधि के दौरान की जाएगी। इस पहल के लिए इस्कॉन के प्रति आभार देने के लिए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इस्कॉन शासी निकाय आयोग के अध्यक्ष गुरु प्रसाद स्वामी से मुलाकात की।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का छत्तीसगढ़ दौरा

Exit mobile version