तिहाड़ में तैयारी…आतंकी तहव्वुर राणा के रहने की बारी…भारत पहुंचने वाला है मुंबई हमेल का गुनहगार
अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टर माईंड आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा को स्पेशल विमान से भारत लाया जा रहा है। माना जा रहा है आतंकी राणा को लेकर जांच एजेंसियां आज गुरुवार की दोपहर तक दिल्ली पहुंचेंगी। दिल्ली से राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की ओर से औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर उसे राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही रखा जाएगा। जहां सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले आतंकी राणा को दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से एनआईए आरोपी की कस्टडी की मांग करेगी।
गडकरी और MP के CM आज करेंगे सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज गुरुवार 10 अप्रैल को राज्य को नई सड़क परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। नई सड़कों और फ्लाईओवर के लोकार्पण के साथ भूमिपूजन से जुड़ा यह कार्यक्रम धार जिले के बदनावर स्थित ग्राम खेड़ा में होगा। इस दौरान सीएम डॉ. यादव और केन्द्रीय मंत्री गडकरी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ भूमि पूजन करेंगे।
समारोह में करीब 3500 करोड़ रुपए की लागत के 218 किमी लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा। वहीं 2330 करोड़ रुपए की लागत की 110 किमी लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का भूमिपूजन भी इस दौरान किया जाएगा।
कर्नाटक के पूर्व मंत्री नागेंद्र का चेक बाउंस,सवा करोड़ का जुर्माना
कर्नाटक की एक निचली अदालत ने वीएसएल स्टील्स लिमिटेड की ओर से दायर चेक बाउंस मामले में राज्य के पूर्व राज्यमंत्री बी नागेंद्र समेत तीन लोगों पर 1.25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसीजेएम केएन शिवकुमार ने आरोपी पूर्व मंत्री बी नागेंद्र उनके साथी अनिल राजशेखर और चंदुरभास्कर को संयुक्त रूप से सवा करोड़ रुपये का जुर्माना भरने के आदेश दिये है। वहीं भुगतान न करने की स्थिति में तीनों को एक साल की कैद हो सकती है। आरोपियों की ओर से जारी किए गए चेक अनादरण होने के बाद यह मामला निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें अदालत ने दलीलें सुनने के बाद तीनों को सजा सुनाते हुए अपना फैसला सुनाया।
भारत से 656 टन सहायता सामग्री पहुंची म्यांमार
भारत की ओर से म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप से हुए नुकसान के बाद सहायता पहुंचाई जा रही है। इसके लिए चलाये गये ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत अब तक करीब 656 टन मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री पहुंचायी जाचुकी है। इसके साथ ही डेढ़ हजार से अधिक लोगों का इलाज सुनिश्चित किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल की ओर से यहां नियमित ब्रीफिंग के दौरान ऑपरेशन ब्रह्मा को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में बताया गया कि भारत ने आपदा में प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में म्यांमार में अब तक भारतीय वायुसेना के सात विमानों और भारतीय नौसेना के 5 जहाजों के जरिए करीब 656 मीट्रिक टन से अधिक मानवीय सहायता के साथ आपदा राहत सामग्री पहुंचाई है।
ACB की अधिशाषी अभियंता के 5 ठिकानों पर सर्च कार्यवाही
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी की ओर से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामलों में कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज गुरुवार 10 अप्रैल को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता हरिप्रसाद मीणा के जयपुर, दूदू और लालसोट में पांच ठिकानों पर सर्च कार्यवाही की जा रही है।
एसीबी की ओर से की गई इस सर्च कार्रवाई में भ्रष्टाचार का खुलासा होने की संभावना है। बताया जाता है कि संदिग्ध अधिकारी के ठिकाने यूनिक एम्पोरियम वीआईटी रोड स्थित महिमा पनोरमा के पास महल गांव रोड जगतपुरा जयपुर और दौसा जिले की लालसोट तहसील स्थित बगड़ी गांव में बना फार्म हाउस, जयपुर के जगतपुरा में वीआईटी रोड महिमा पनोरमा के पीछे यूनिक न्यू टाउन और दूदू में कार्यालय कक्ष के साथ दूदू के नरैना रोड पर फ्रेण्डस कॉलोनी में किराये के मकान पर सर्च जारी है।
एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी को फिर ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म मेकर वाइफ ताहिरा कश्यप की ओर से हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें फिर से ब्रेस्ट कैंसर की शिकायत हो गई है। साल 2018 में भी ताहिरा को DCIS यानी डक्टल कार्सिनोमा इन सीटू जिसे जीरो स्टेज ब्रेस्ट कैंसर कहा जाता है का पता चला था। यह स्तन कैंसर की सबसे प्राइमरी स्टेज थी। उस समय लंबी लड़ाई के बाद ताहिरा ने कैंसर से जंग जीत ली थी लेकिन अब 7 साल बाद एक बार फिर ताहिरा की स्क्रीनिंग के दौरान कैंसर डिटेक्ट हुआ है। विशेष्ज्ञों की मानो तो यह बीमारी ट्रीटमेंट के महीनों या सालों बाद भी फिर वापस आ सकती है। दरअसल कुछ कैंसर कोशिकाएं शरीर में निष्क्रिय रहकर भी सक्रिय रहती हैं।