ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: कठुआ रामकोट क्षेत्र में गोलीबारी के बाद तलाशी अभियान जारी,IPL 2025-आज लखनऊ सुपर जायंट्स LSG और पंजाब किंग्स PBKS की टक्कर

breaking-plat-1-750x375

कठुआ रामकोट क्षेत्र में गोलीबारी के बाद तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रामकोट स्थित जथाना गांव में सोमवार देर रात आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी की गई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

मणिपुर हिंसा:24 घंटे में 5 उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग अभियानों के बीच इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों के कई इलाकों से केसीपी-नोयोन समूह के 5 सक्रिय उग्रवादी सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

24 परगना में हादसा,सिलेंडर विस्फोट से 7 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल स्थित दक्षिण 24 परगना जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां सुंदरबन इलाके के डोलाहाट में एक घर में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद पटाखों में भी विस्फोट हो गया। इस भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल है। विस्फोट के बाद घर में भीषण आग लग गई। जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया।

नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन सौगात,कम हुए गैस सिलेंडर के दाम

अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ नए वित्तीय वर्ष की भी शुरुआत हो चुकी है। नए वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन से देश में कई बड़े बदलाव लागू किए गए हैं। एक ओर जहां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से LPG Cylinder के दाम में कटौती कर राहत दी है, तो वहीं दूसरी ओर आज पहली तारीख से नए इनकम टैक्स स्लैब भी लागू कर दिए गए हैं। जिसके तहत 12 लाख रुपये तक वार्षिक आमदानी वाले व्यक्तियों को टैक्‍स का भुगतान करने से छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त वेतनभोगी कर्मचारी 75 हजार की स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन के लिए पात्र होंगे।

1 अप्रैल 2025 को ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों की ओर से LPG Cylinder Price में संशोधन करते हुए कटौती की है। इसके बाद दिल्ली से लेकर मुंबई तक LPG सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। IOCL की वेबसाइट के अनुसार 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। दिल्ली में 41 रुपये, कोलकाला में 44.50 रुपये तक सस्ता हो गया है। हालांकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

IPL 2025- आज इन दो महंगे खिलाड़ियों की टक्कर

आईपीएल 2025 में आज 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होने वाला है। आईपीएल के अब तक के इतिहास की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें लखनऊ की टीम को 3 और पंजाब किंग्स ने एक मैच में ही जीत मिली है। इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 के मैच नंबर-13 में आज 1 अप्रैल लखनऊ सुपर जायंट्स LSG का सामना पंजाब किंग्स PBKS से होने वाला है। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस बड़े मुकाबले में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नजर आएगे तो वहीं श्रेयस अय्यर के कंधों पर पंजाब किंग्स की जिम्मेदारी होगी।

Exit mobile version