ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पीएम मोदी करेंगे NRI सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन,अफगानिस्तान का वादा…उसकी धरती पर नहीं होंगी भारत विरोधी गतिविधियां,तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ में 6 की मौत, पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

breaking-plat

पीएम मोदी करेंगे एनआरआई सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन

ओडिशा के भुवनेश्वर में आठ जनवरी से तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। जिसमें दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों की उपलब्धियों और योगदान ही नहीं भारत के साथ उनके जुड़ाव को और अधिक प्रगाढ़ करने के तरीकों पर जोर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी आज 9 जनवरी को ओडिशा के भुवनेश्वर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन में दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों की उपलब्धियों और योगदान ही नहीं भारत के साथ उनके जुड़ाव को और अधिक प्रगाढ़ करने के तरीकों पर जोर दिया जाएगा।

अफगानिस्तान का वादा…उसकी धरती पर नहीं होंगी भारत विरोधी गतिविधियां

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री इन दिनों दुबई के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने दुबई में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की। तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद यह अफगानिस्तान की सरकार के साथ भारत की पहली उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता है। इस वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों से लेकर क्षेत्रीय विकास तक कई तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किये गये एक बयान में कहा गया कि इस दौरान अफगानिस्तान में भारत की सुरक्षा संबंधी चिंताओं के साथ निकट भविष्य में दोनों देशों के बीच विकास परियोजनाओं पर विचार करने की जरूरत ही नहीं पाकिस्तान से अफगान शरणार्थियों के पुनर्वास में मदद पर भी चर्चा की गई।

तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ में 6 की मौत, पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

सीएम योगी लेंगे महाकुंभ की तैयारियों का जायजा

आज प्रयागराज जाएंगे CM योगी आदित्यनाथ

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत की इसी माह 13 जनवरी से हो रही है। इसे यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। योगी सरकार की कोशिश है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधाओं का सामना न करना पड़े। इसे देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं महाकुंभ की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। इसी क्रम में वे आज गुरुवार को एक बार फिर प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। जिससे उत्तरप्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये तक की आर्थिक वृद्धि होने की भी उम्मीद है। सीएम योगी ने कहा पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारत अपनी प्राचीन विरासत पर गर्व कर रहा है।

कोचिंग नगरी कोटा में मप्र के छात्र ने की खुदकुशी

राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा में छात्रों की आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे हैं। दो थाना इलाकों में 24 घंटे में कोचिंग के छात्र ने आत्महत्या कर ली।बता दें कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात अंबेडकर नगर में पीजी के रूप में रहने वाले कोचिंग छात्र ने खुदकुशी कर ली। सीआइ मुकेश मीणा के अनुसार मृतक छात्र अभिषेक लोधा अंबेडकर नगर में जेईई की तैयारी कर रहा था। जो मध्यप्रदेश के गुना का रहने वाला था। आत्महत्या के बाद छात्र काशव मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी है। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

मप्र भाजपा के जिलाध्यक्षों पर दिल्ली में मंथन

मप्र में लाड़ली बहना योजना से हटेंगे नाम

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बड़ी बैठक आज

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा

MP ATS की गिरफ्त से भागा युवक होटल की तीसरी मंजिल से गिरा, मौत

मध्य प्रदेश ATS की हिरासत से भागने वाला एक युवक होटल तीसरी मंजिल से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ATS की टीम ने उसे गुरुग्राम से साइबर क्राइम के एक मामले में चार युवकों के साथ हिरासत में लिया था। टीम उससे एक होटल में पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के दौरान युवक ने वहां से भागने की कोशिश की। हालांकि वो होटल की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। ऐसे में जब एटीएस की टीम उसे लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मध्यप्रदेश में एक बार फिर लिया ठंड ने यू टर्न

Exit mobile version