ब्रेकिंग न्यूज अपटेड: दिल्ली के चुनाव का ऐलान आज,दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड….यूपी-बिहार में छाया कोहरे का सितम,सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा

breaking-plat

दिल्ली के चुनाव का ऐलान आज,70 सीटों पर कितने चरण में होंगे चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जारही है। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के नए चुनाव की घोषणा आज मंगलवार 7 जनवरी को की जा रही है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार अपराह्न 2 बजे के आसपास संवाददाता सम्मेलन में केंद्र शासित की विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने वाले हैं। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार विज्ञान भवन में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर राजीव कुमार के साथ आयोग में उनके के दो अन्य सहयोगी आयुक्त भी मौजूद रहेंगे।

केजरीवाल के बंगले पर 75 से 80 करोड़ में हुआ सौंदर्यीकरण

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और उनके सरकारी आवास के सौंदर्यीकरण के खर्च को लेकर तगड़ा प्रहार किया। सचदेवा ने दावा किया कि पूर्व सीएम केजरीवाल के सरकारी बंगले पर 75 से 80 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। सचदेवा ने कहा नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक यानी कैग रिपोर्ट से यह पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल ने बेशर्मी से अपने सरकारी बंगले के सौंदर्यीकरण को आपातकालीन आवश्यकता घोषित कर दिया था।

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड….यूपी-बिहार में छाया कोहरे का सितम

दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तरप्रदेश -बिहार तक भीषण शीतलहर का कहर जारी है। हालात यह हैं कि लोगों का अब अपने घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। अलाव और हीटर से किसी तरह थोड़ी राहत पाने की कोशिश में लोग नजर आ रहे हैं। इस बीच दिल्ली के कई हिस्सों में हुई हल्की बारिश से कोहरे का असर कुछ कम हुआ है। आज मंगलवार 7 जनवरी को दिल्ली एनसीआर में मौसम कैसा रहेगा। जानते हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज 7 जनवरी को घने कोहरे के साथ अधिकतम तापमान करीब 18 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। ऐसे ही हालात 8, 9 और 10 जनवरी को भी रहेंगे। जिसमें घना कोहरा एनसीआर में छाए रहने की संभावना जताई है। इस दौरान भी अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 जनवरी को एक बार फिर एनसीआर में बारिश होने की संभावना बन रही है।

मध्यप्रदेश में कहीं ठंड तो कहीं बढ़ा तापमान

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे बैठक

सीएम ने किया स्वास्थ्य विभाग से सवाल, मौन रहे अधिकारी

26 जनवरी को मध्यप्रदेश के महू में कांग्रेस का आयोजन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा

छत्तीसगढ़ में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि

सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा

दिल्ली जाने से पहले HMPV को लेकर अधिकारियों के साथ सीएम की चर्चा

दुनियाभर को झकझोर देने वाली कोविड-19 महामारी के बाद चीन से अब HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) फैल रहा है। दनिया के कई देशों साथ भारत में भी वायरस ने दस्तक दी है। चीन के बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस का पहला मामला भारत के बेंगलुरु में सामने आया था, इसके बाद संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में HMPV वायरस को लेकर यूपी सरकार सतर्क है। बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार 7 जनवरी को एचएमपीवी वायरस को लेकर बैठक करेंगे। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ इस वायरस से निपटने की राज्य सरकार की तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं।

Exit mobile version