दिल्ली के चुनाव का ऐलान आज,70 सीटों पर कितने चरण में होंगे चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जारही है। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के नए चुनाव की घोषणा आज मंगलवार 7 जनवरी को की जा रही है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार अपराह्न 2 बजे के आसपास संवाददाता सम्मेलन में केंद्र शासित की विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने वाले हैं। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार विज्ञान भवन में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर राजीव कुमार के साथ आयोग में उनके के दो अन्य सहयोगी आयुक्त भी मौजूद रहेंगे।
केजरीवाल के बंगले पर 75 से 80 करोड़ में हुआ सौंदर्यीकरण
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और उनके सरकारी आवास के सौंदर्यीकरण के खर्च को लेकर तगड़ा प्रहार किया। सचदेवा ने दावा किया कि पूर्व सीएम केजरीवाल के सरकारी बंगले पर 75 से 80 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। सचदेवा ने कहा नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक यानी कैग रिपोर्ट से यह पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल ने बेशर्मी से अपने सरकारी बंगले के सौंदर्यीकरण को आपातकालीन आवश्यकता घोषित कर दिया था।
दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड….यूपी-बिहार में छाया कोहरे का सितम
दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तरप्रदेश -बिहार तक भीषण शीतलहर का कहर जारी है। हालात यह हैं कि लोगों का अब अपने घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। अलाव और हीटर से किसी तरह थोड़ी राहत पाने की कोशिश में लोग नजर आ रहे हैं। इस बीच दिल्ली के कई हिस्सों में हुई हल्की बारिश से कोहरे का असर कुछ कम हुआ है। आज मंगलवार 7 जनवरी को दिल्ली एनसीआर में मौसम कैसा रहेगा। जानते हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज 7 जनवरी को घने कोहरे के साथ अधिकतम तापमान करीब 18 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। ऐसे ही हालात 8, 9 और 10 जनवरी को भी रहेंगे। जिसमें घना कोहरा एनसीआर में छाए रहने की संभावना जताई है। इस दौरान भी अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 जनवरी को एक बार फिर एनसीआर में बारिश होने की संभावना बन रही है।
मध्यप्रदेश में कहीं ठंड तो कहीं बढ़ा तापमान
- चित्रकूट 3 दिनों से लगातार पड़ रहा कोहरा
- तेज ठंड से परेशान हो रहे स्कूली बच्चे
- रीवा,सतना,शहडोल में घने कोहरे से दृश्यता शून्य
- MP में अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड का अनुमान
- भोपाल, इंदौर और जबलपुर में तापमान बढ़ा
- रीवा, सतना और खजुराहो में कोहरे और ठंड का असर
- उत्तरी हवाओं से ठंड का तीसरा दौर हो सकता है शुरू
मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे बैठक
- आज बैक टू बैक बैठक करेंगे सीएम मोहन
- सुबह 10:30 मंत्रालय पहुंचेंगे सीएम मोहन
- सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक में होंगे शामिल
- 12:30 बजे सिंहस्थ कार्यों की समिति की बैठक
- दोपहर 3 बजे गौशाला के संबंध पर बैठक
- गोवंश हेतु अनुदान राशि विधि के संबंध में बैठक
- 3:30 पर ऊर्जा विभाग की करेंगे समीक्षा बैठक
- 4:30 बजे जन कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक
सीएम ने किया स्वास्थ्य विभाग से सवाल, मौन रहे अधिकारी
- सीएम के सवाल का जवाब नहीं दे पाया विभाग
- देश में एमपी की स्वास्थ्य रैंकिंग को लेकर किया सवाल
- सीएम के वालों पर स्कीम बताते नजर आए पीएस
- स्वास्थ्य रैंकिंग को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा
- शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर के अलावा बांकी चीजें अच्छी
- जिलों में x ray मशीन की व्यवस्था: NHM एमडी सलोनी
- सीएम ने 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाई झंडी
26 जनवरी को मध्यप्रदेश के महू में कांग्रेस का आयोजन
- आयोजन पर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक
- आयोजन से पहले ऑनलाइन बैठक में नेताओं में खींचतान
- एजेंडा नहीं बताया जाता, सलाह नहीं ली जाती: कांग्रेस नेता
- पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की नाराजगी
- बैठकों और नियुक्तियों की नहीं दी जाती सूचना
- सीनियर नेताओं का आयोजन की डेट बदलने का सुझाव
- पटवारी ने कहा मैं कमलनाथ जी से अलग से बात कर लूंगा
- तारीख बदलने को लेकर कहा गया यह AICC से तय हुई है
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा
- दंतेवाड़ा और गरियाबंद जिले के दौरे पर सीएम
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बीजापुर जिले के कुटरू में
- शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सीएम
- रायपुर से दंतेवाड़ा होंगे रवाना
- शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
- गरियाबंद जिले के राजिम स्थित कॉलेज ग्राउण्ड पहुंचेंगे
- राजिम माता जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम
छत्तीसगढ़ में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि
- छत्तीसगढ़ में कुल 2.11 करोड़ मतदाता
- 1 करोड 4 लाख 27 हजार 842 पुरुष मतदाता
- 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार 821 महिला मतदाता
- 90 विधानसभा क्षेत्रों में 24 हजार 371 मतदान केंद्र
- नगरीय निकाय चुनाव से पहले अंतिम सूची का प्रकाशन
- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी सूची की जानकारी
- रीना बाबा साहेब ने दी अंतिम मतदाता सूची की जानकारी
सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा
- आज दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी
- नॉर्थ ब्लॉक में बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी
- केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं सीएम
दिल्ली जाने से पहले HMPV को लेकर अधिकारियों के साथ सीएम की चर्चा
दुनियाभर को झकझोर देने वाली कोविड-19 महामारी के बाद चीन से अब HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) फैल रहा है। दनिया के कई देशों साथ भारत में भी वायरस ने दस्तक दी है। चीन के बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस का पहला मामला भारत के बेंगलुरु में सामने आया था, इसके बाद संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में HMPV वायरस को लेकर यूपी सरकार सतर्क है। बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार 7 जनवरी को एचएमपीवी वायरस को लेकर बैठक करेंगे। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ इस वायरस से निपटने की राज्य सरकार की तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं।