ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: देहरादून पहुंचे PM मोदी, मुखवा में करेंगे मां गंगा की पूजा,ट्रंप की हमास को आखिरी चेतावनी, इजरायली बंधकों को तत्काल  करें रिहा  

breaking news today

देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, मुखवा में करेंगे मां गंगा की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार 6 मार्च को अपने एक दिवसीय भ्रमण पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। आज गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका यहां देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी और सीएम धामी हेलीकॉप्टर से भारत तिब्बत सीमा पर स्थित उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल और मुखवा के लिए रवाना हुए। जहां पीएम मोदी मां गंगा की पूजा करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

ट्रंप की हमास को आखिरी चेतावनी, इजरायली बंधकों को तत्काल  करें रिहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराजली बंधकों की रिहाई को लेकर आज गुरुवार 6 मार्च को हमास को ‘आखिरी चेतावनी’ दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल प्लेटफॉर्म पर इस संबंध मे एक पोस्ट में लिखा है कि वे इजराजल को वह सब कुछ भेज रहे हैं जो उसे काम पूरा करने के लिए चाहिए। लेकिन अगर उनकी बात नहीं मानेंगे तो हमास का एक भी सदस्य इसके बाद सुरक्षित नहीं रहेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा है कि शालोम हमास का इसका अर्थ है नमस्ते और अलविदा। आप इन दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं। तत्काल सभी इजरायली बंधकों को रिहा किया जाए, बाद में नहीं। जिन लोगों की आपने हत्या की है उनके शवों को भी तत्काल लौटा दें। अन्यथा आपके लिए इसके बाद सब खत्म हो जाएगा। ट्रंप ने कहा केवल बीमार और विकृत मानसिकता के लोग ही अपने पास शवों को रखते हैं। आप ऐसा ही कर रहे हैं।

तमिलनाडु में BJP का 3-भाषा नीति के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान

तमिलनाडु में बीजेपी तीन-भाषा फार्मूले को लागू करने की मांग कर रही है। इसके लिए एनईपी-2020 को स्वीकार करने के केंद्र के आग्रह पर विवाद और राज्य में करीब सभी राजनीतिक दलों की ओर से इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है। अपनी मौजूदा 2-भाषा नीति पर कायम रहने की मांग गैर बीजेपी दल कर रहे हैं। इसके बीच भाजपा की राज्य इकाई ने 3 भाषा नीति के समर्थन में जनमत जानने के लिए 90-दिवसीय हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।

TATA आईपीएल 2025 सीजन के टिकटों की बिक्री शुरु

गुजरात टाइटन्स (जीटी) ने टाटा आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत की है। जिसके लिए टिकटों की बिक्री भी आज गुरुवार पांच मार्च से शुरू हो गई है। गुजरात टाइटन्स के सीओओ कर्नल अरविंदर सिंह ने कहा है कि टाटा आईपीएल— 2025 के एक और धमाकेदार सीजन के लिए उत्साह के साथ गुजरात टाइटन्स जीटी अहमदाबाद में विश्व के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने घरेलू मैचों के लिए क्रिकेट प्रेमी दर्शक और प्रशंसकों का स्वागत करता है। गुजरात फ्रैंचाइज़ी ने लाइव होने वाले ऑनलाइन टिकटों की घोषणा कर दी है। इसमें जहां डिस्ट्रिक्ट बाय ज़ोमैटो आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर है। क्रिकेट प्रेमी गुजरात टाइटन्स —जीटी ऐप और डिस्ट्रिक्ट ऐप के जरिए भी ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का 8वां दिन

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री नेताम पर अभद्र टिप्पणी

Exit mobile version