ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: चैंपियंस ट्रॉफी 2025- कंगारुओं से आज बदला लेने का दिन,भारत नेपाल करेंगे सहयोग,समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर,16वें वित्त आयोग का आज से एमपी दौरा

breaking news today

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : कंगारुओं से आज बदला लेने का दिन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज मंगलवार 4 मार्च को खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह भिड़ंत होगी। यह मैच आज दोपहर ढाई बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शानदार जीत के बाद पूरे आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है। क्योंकि स्पिनरों ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए न्यूजीलैंड के 10 में से 9 विकेट चटकाए थे। खासतौर पर वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट झटकर कर विरोधी टीम की कमर ही तोड़ दी थी। वहीं उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम भी मजबूती से टीम इंडिया का सामना करने के लिए तैयार है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया अपने इस स्पिन आक्रमण की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को भी धूल चटा पाएगी। बता दें 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत की उम्मीदों को धराशायी किया था। उसके बाद पहली बार वनडे फॉर्मेट में यह दोनों टीम आपने सामने भिड़ेगी। ऐसे में आज टीम इंडिया के पास कंगारुओं से बदला लेकर पुराना हिसाब पूरा करने का मौका है।

जल, स्वच्छता और आरोग्य क्षेत्र में भारत नेपाल करेंगे सहयोग,समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

भारत और नेपाल सरकार की बीच अपशिष्ट प्रबंधन सहित जल, स्वच्छता और आरोग्य के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके लिए एक समझौता ज्ञापन एमओयू पर आज मंगलवार 4 मार्च को हस्ताक्षर किए गये हैं। इसके लिए नई दिल्ली में सुषमा स्वराज भवन में भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल और नेपाल सरकार की ओर से जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये है।

वेंस का बयान— पुतिन की हर बात को अमेरिका सच नहीं मानता

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर कहा कि अमेरिका यह नहीं मानता कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन जो कुछ भी कहते हैं, वह सच ही है, लेकिन अमेरिका बातचीत करने और उचित संबंध स्थापित करने के लिए हमेशा तैयार है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा वे शांति पर बात करने के लिए तैयार हैं। निश्चित रूप से, भरोसा करते हैं लेकिन सत्यापित करते हैं। अमेरिका बातचीत करना चाहते हैं। अमेरिका यह नहीं मानता है कि कोई भी जो कुछ भी हमें बताता जा रहा है वह सच है।

सीरिया में विस्फोट से 3 लोगों की मौत, 20 घायल

सीरिया के पूर्वोत्तर शहर अल बुकामल में इराक की सीमा के नजदीक एक विस्फोट हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इस धमाके में 20 अन्य घायल हो गए। सीरियाई मीडिया के अनुसार विस्फोट डेर एज़-ज़ोर गवर्नरेट के पूर्व में शहर के प्रवेश द्वार पर हुआ है।

2024 में 122 मीडिया पेशेवरों की हुई हत्या, 14 महिला पत्रकार भी शामिल

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स आईएफजे ने पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की हत्या पर तैयार की गई अपनी 34वीं वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है किक वर्ष 2024 में दुनिया भर में 14 महिला पत्रकार समेत 122 मीडिया पेशेवरों की हत्या की गई है।
फेडरेशन की ओर से संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से पत्रकारों की हत्याओं के लिए दंड से मुक्ति को समाप्त करने के लिए पत्रकारों सुरक्षा और स्वतंत्रता पर आईएफजे के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को तत्काल अपनाने की अपील की गई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज मंगलवार को छठवां दिन

भोपाल में सीएम हाउस में होगा जनजातीय सम्मेलन

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर सियासत जारी

16वें वित्त आयोग का आज से एमपी दौरा

होली के त्योहार पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग

Exit mobile version