भारत ने लगाई पाकिस्तान के लिए अब एयर स्पेस पर रोक
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब इस्लामाबाद में पंजीकृत विमानों और पाकिस्तानी एयरलाइन्स,ऑपरेटरों की ओर से संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों जिसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ एक और करारा एक्शन लेते हुए भारत की ओर से इस्लामाबाद की सभी तरह की फ्लाइट्स के लिए अपनी एयर स्पेस पर बुधवार 30 अप्रैल से ही रोक लगा दी गई है।
पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सेना ने दिया माकूल जवाब
पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है। बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि को भी नियंत्रण रेखा एलओसी के पार से पाक ने बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। जम्मू-कश्मीर में बनीं कई भारतीय चौकियों को अपना निशाना बनाया। बता दें यह लगतार सातवां दिन है जब पाकिस्तान की सेना की ओर से बिना उकसावे के भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की जा रही है। संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। जिसका भारतीय सेना की ओर से माकूल जवाब दिया गया।
विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने की अमेरिकी विदेश मंत्री से बात
भारत के विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की जानकारी दी है। इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
केरल के राज्यपाल ने दी मई दिवस की बधाई
केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज गुरुवार को मई दिवस पर अपने राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। आर्लेकर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि “मई दिवस एकजुटता और श्रमिकों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष का प्रतीक माना जाता है। वे राज्य के मेहनती लोगों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।
उत्तरप्रदेश में बनेगी अब मिसाइल
- ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट, डिफेंस नोड का होगा उद्घाटन
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 मई को करेंगे उद्घाटन
- मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया निरीक्षण
- साढ़े तीन वर्ष में बननी शुरू होगी मिसाइल
मुंबई में आज से WAVES 2025
- पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
- 90 देशों के 11 हजार प्रतिनिधि होंगे शामिल
- जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित
- सुबह 10.30 बजे पहुंचेंगे पीएम मोदी
- 4 मई तक चलेगा ये सम्मेलन
आज से तीन राज्यों के दौरे पर PM मोदी
- महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश जाएंगे पीएम
- आज पीएम का महाराष्ट्र में कार्यक्रम
- 2 मई को केरल जाएंगे पीएम मोदी
- विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट की देंगे सौगात
- पीएम मोदी जनसभा को भी करेंगे संबोधित
CM योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम
- सूचना विभाग की बैठक लेंगे सीएम योगी
- 5 केडी सीएम आवास पर सूचना विभाग की बैठक
- 10.50 पर एयरफोर्स स्टेशन BKT पहुंचेंगे CM योगी
- उपराष्ट्रपति जगदीप का स्वागत करेंगे सीएम
- 11.30 बजे APJ अब्दुल कलाम विवि न्यू कैंपस पहुंचेंगे
- राज्यपाल की पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होंगे
- उपराष्ट्रपति जगदीप विमोचन कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
- 1.20 बजे राजभवन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
यूपी सरकार का बड़ा एक्शन
- यूपी से सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजा गया
- सीएम योगी ने बैठक कर अधिकारियों को दिये थे निर्देश
- पाक नागरिकों पर एक्शन लेने के दिये थे निर्देश
- CM की मॉनिटरिंग से पूरे देश में यूपी बना पहला राज्य
- पाक नागरिकों को वापस भेजने में बना पहला राज्य
- बचा एक पाकिस्तानी नागरिक भी कल भेजा गया वापस
- पुलिस विभाग पाक नागरिक पर रख रखीं थी नजर
कल 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट
- उत्तरकाशी में फूलों से सजा बाबा केदारनाथ का मंदिर
- बाबा केदार की पंचमुखी डोली प्रस्थान कर गई
- उखीमठ से केदारनाथ धाम की ओर प्रस्थान कर गई डोली
- बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंचमुखी डोली के साथ आगे बढ़ रहे
प्रदेश का दौरा करेंगे एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव
- सागर, खंडवा, जबलपुर और इंदौर जाएंगे सीएम
- कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
सीएम डॉ.मोहन यादव आज गुरुवार को एमपी के दौरे पर रहेंगे।पहले वे सागर के गढ़ाकोटा में सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।इसके बाद खंडवा के हरसूद में कई स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। तेंदूपत्ता समितियों, वन समितियों, जनजातीय सम्मेलन में भाग लेंगे। जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम, छड़ी वितरण एवं विभिन्न हितलाभ वितरण कार्यक्रम समेत विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे। वहीं चारखेड़ा गांव में सीएम डॉ.मोहन यादव कॉटेज का लोकार्पण और पार्क का भ्रमण भी करेंगे।
गुना में अनियंत्रित होकर पलटी कार
- सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
- हादसे में तीन अन्य गंभीर घायल
- घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
- बारात से मावन से लौट रहे थे सभी
- NH 46 पर भदौरा के पास की घटना