ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: चमोली में एवलांच …अब भी 7 मजदूर फंसे, पीएम ने ली सीएम से जानकारी, दिल्ली-NCR में बारिश का ‘मार्च’

avalanche

चमोली में एवलांच …अब भी 7 मजदूर फंसे, पीएम ने ली सीएम से जानकारी

उत्तराखंड के चमोली में एवलांच को 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है। अभी भी मलबे में 8 मजदूर फंसे हुए बताए जा रहे हैंं। जिनमें से 47 मजदूरों का रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन प्रोजेक्ट में करीब 57 मजदूर काम कर रहे थे। जिसमें से दो मजदूर पहले से ही छुट्टी पर थे। बाकी के ये सभी 55 मजूदर एवलांच की चपेट में आ गए। जिनमें से अब तक 47 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अब भी 7 फंसे हुए हैं।

पीएम ने की सीएम धामी से फोन पर बात,रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एवलांच में फंसे मजदूरों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। इस दोरान सीएम धामी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से भारत- तिब्बत चीन सीमा पर स्थित माणा गांव में सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुए हिमस्खलन में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू के लिए चलाए जा रहे राहत अभियान को लेकर जानकारी दी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज शनिवार 1 मार्च की सुबह सीएम धामी को फोन कर राहत एवं बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली है।

दिल्ली-NCR में बारिश का ‘मार्च’

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में मौसम बदल गया है। बीती रात हुई बारिश ने ठंडक बढ़ा दी है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के कई इलाकों में आज शनिवार 1 मार्च की सुबह भी बारिश हुई। इसके साथ ही उधर पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं। मौसम में अचानक इस तरह से हुए बदलाव ने पहाड़ी राज्यों में कहर बरपा दिया है। पहाड़ी राज्यों में शुक्रवार को हुई जोरदार बारिश और बर्फबारी से नदियां उफान पर आ गईं हैं। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। बता दें पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक मौसम पूरी तरह बदल गया है।

PM मोदी का आज से तीन दिन का गुजरात दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार एक मार्च से अपने गृह राज्य गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी जूनागढ़ जिले के सासन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड एनबीडब्ल्यूएल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही वे जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन के पशु बचाव केंद्र वंतारा भी पहुंचेंग। पीएम नरेन्द्र मोदी जूनागढ़ में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे। पीएम मोदी के पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार वे दो मार्च रविवार को जामनगर स्थित पशु देखभाल केंद्र वंतारा का दौरा करने वाले हैं। वहीं अगले दिन वे जंगल सफारी का लुत्फ उठायेंगे। इसे लेकर गुजरात प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख ए पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गिर राष्ट्रीय उद्यान के मुख्यालय सासन में अपने प्रवास के दौरान विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्री सोमनाथ ट्रस्ट की अहम बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।

‘कृषि और ग्रामीण समृद्धि’ पर बजट

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के बाद शाह की बैठक

MP में गेहूं उपार्जन की तारीख में बदलाव

Exit mobile version