दिल्ली शराब घोटाला : ED ने फिर 35 जगहों पर की छापेमारी, शराब डिस्ट्रिब्यूटर्स की भी खंगाली कुंडली

Delhi sharab ghotala
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के एक मामले में शुक्रवार को एक बार फिर छापेमारी की है। दिल्ली सरकार इस नीति को अब वापस ले चुकी है। बताया जाता है कि ईडी के अधिकारी दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं।
दिल्ली के डिप्टी सीएम हैं मुख्य आरोपी
जानकारी के मुताबिक कुछ शराब डिस्ट्रिब्यूटर्स कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली जा रही है। बता दें शराब घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। उन्हें इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में उनसे लंबी पूछताछ भी की थी।  सीबीआई की टीम ने डिप्टी सीएम के घर से सीक्रेट डॉक्यूमेंट भी बरामद किए थे।

अबतक इतने ठिकानों पर छापेमारी

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अब तक 103 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। मामले में पिछले महीने शराब कारोबारी और शराब बनाने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया गया था। वहीं इससे पहले गुरुवार को एक विशेष अदालत ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन और आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर को दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

11 अधिकारियों को किया गया था निलंबित

सीबीआई की ओर से मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021 और 2022 को लागू करने में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था।

ईडी की कार्रवाई पर केजरीवाल का ट्वीट

ईडी की रेड पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए। केजरीवाल ने कहा केवल गंदी राजनीति के लिए अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। केजरीवाल ने ट्वीट किया 500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से ईडी और सीबीआई के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं। एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढ़ने के लिए। कुछ नहीं मिल रहा क्योंकि कुछ किया ही नहीं। अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….

Exit mobile version