“आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स“ का आगाज…सीएम ने कही ये बड़ी बात…सही नीतियों से ही होती है सत्ता की ताकत
आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स बूट कैंप के तहत शनिवार कार्यक्रम आयोजित किया गया। एमपी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम डॉ.मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भी युवाओं को संबोधित किया।
- भोपाल में “आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स“
- CM डॉ.मोहन यादव हुए शामिल
- युवाओं को किया सीएम ने संबोधित
- क्या है आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स बूट कैंप
सीएम डॉ.मोहन यादव ने युवाओं से संवाद के बीच उनके लक्ष्य ही नहीं उनसे कई सवाल किये। देश कब आजाद हुआ? इस पर कई युवाओं ने जवाब दिया- “2014 में, जब नरेंद्र मोदी पीएम बने। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि देश की गुलामी और आजादी के इतिहास को समझना बहुत जरूरी है। सत्ता की ताकत सही नीतियों से ही होती है। अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या हुई, लेकिन उसकी नीतियों के चलते अमेरिका आज भी शक्तिशाली देश बना हुआ है।
पीएम मोदी ने राम मंदिर बनाकर रचा इतिहास
सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा बीजेपी जनहित के लिए लड़ती है। सीएम ने जवाहरलाल नेहरू पर भी निशाना साधा और कहा जिस देश ने सालों तक गुलामी झेली, उसके पहले प्रधानमंत्री ने वोट के लिए देश में नैतिक मूल्यों को किनारे पर रखा। वहीं नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो राम मंदिर के शिलान्यास से लेकर प्राण-प्रतिष्ठा तक हर जगह मौजूद रहे।
युवा प्रोफेशनल्स को जोड़ेंगे – वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार एक लाख प्रोफेशनल्स को राजनीति से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश से तीन हजार से अधिक युवा पेशेवर बीजेपी से जुड़ चुके हैं। शर्मा ने कहा अगर राजनीति में अच्छे लोग नहीं आएंगे। तो अपराधी प्रवृत्ति के लोग धीरे धीरे हावी होते जाएंगे। वीडी शर्मा ने इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का उदाहरण भी दिया और कहा भार्गव एक अच्छे वकील थे। जज बन सकते थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें राजनीति में मौका दिया। आज भार्गव इंदौर जैसे बड़े और महानगर के मेयर हैं।
बांसूरी स्वराज दूसरे दिन करेंगी सत्र को संबोधित
दूसरे दिन रविवार 30 मार्च को दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज “मोदी जी का नेतृत्व शासन में युवा सांसदों की भूमिका, नेतृत्व और भारत के भविष्य” विषय को लेकर सत्र को संबोधित करने वाली हैं। इसके बाद सभी प्रतिभागी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और सांसद बांसुरी स्वराज के साथ पीएम मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम को सुनेंगे। वहीं दोपहर के वक्त केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव “शासन में नई क्रांति मोदी जी के मंत्रिमंडल में युवा प्रोफेशनल का प्रभाव” विषय पर वर्चुअल माध्यम से व्याख्यान भी देंगे। दोपहर एक बजे इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ “वकील से राजनेता बनने की यात्रा” विषय पर संवाद सत्र आयोजित होगा।