लालू की नैया डुबाकर रहेंगे नीतीश: एक गुप्त समझौते ने बढ़ाई टसन!

रालोजद के जीतेंद्रनाथ ने खोली पोल

लंबे समय से बिहार की राजनीति नीतीश और लालू के इर्द गिर्द रही है। दोस्ती और सियासी दुश्मनी भी इन्ही नेताओं के बीच दिखी। नीतीश लालू कभी एक दूसरे को फूटी आंख नहीें सुहाए तो कभी एक दूसरे के साथ गलबहियां भी डालने से नहीं चूके। ऐसे ही हालातों में दोनों दलों के नेताओं ने चुनाव लड़े। सत्ता में रहने के लिए कुछ गुप्त समझौते भी हुए। जिसमे सीएम और पीएम के पद को लेकर भी सहमति बनी। इसमें बिहार के सीएम नीतीश ने तो वादा कर दिया लेकिन राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव मुकर गए। अब दोनो ही नेताओं में टकरार शुरु होती दिखाई देने लगी है।

रालोजद ने निकाला गुस्सा,खोल दी पोल

इन दिनों जेडीयू और आरजेडी के खिलाफ राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता आग उगल रहे हैं। उन्हें जहां जैसा मौका मिलता है वे लालू और नीतीश पर हमलावर हो जाते हैं। कई कार्यक्रमों में अलग अलग तरह से पोल करने से पीछे नहीं हटते हैं। हाल में शेखपुरा में आयोजित हो रहे एक कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान
रालोजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्रनाथ सिंह नीतीश और लालू के बीच हुए समझौते की पोल खोल दी। उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार के बीच एक समझौता हुआ था। जिसमें तय किया गया था कि लालू प्रसाद यादव विपक्षी नेताओं के सामने नीतीश कुमार को पीएम का चेहरा बनाने का प्रस्ताव रखेंगे और समर्थन करेंगे। लेकिन लालू ने राहुल गांधी को चेहरा बनाने की वकालत कर दी। इससे नीतीश कुमार काफी नाराज हैं। सिंह यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार तेजस्वी को सीएम बनाने पर जोर देंगे। इसी पर नीतीश ने एक बार तेजस्वी को भावी सीएम बता भी दिया। लेकिन लालू ने अपना वादा पूरा नहीं किया।

शेखपुरा में होगा सम्मेलन

राष्ट्रीय लोक जनता दल 5 जुलाई से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। राज्य के 38 जिलों में आयोजित सम्मेलन में कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी शरीक होंगे। इस आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को कई जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राहुल कुमार, राजेश रंजन उर्फ गुरुजी, जिला प्रभारी संकेत कुमार चंदन, जिला अध्यक्ष पप्पू राज, विपिन चौरसिया, महेंद्र कुशवाहा, प्रेम कुमार गुप्ता,सुधीर महतो, विकास चंद्रवंशी, विनोद महतो, सुनील रजक सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Exit mobile version