पटना और नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे और उनके पुत्र तेजस्वी यादव सहित कई लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, सीबीआई ने एक पुराने मामले की तफ़्तीश को फिर से शुरू कर दिया है। सीबीआई ने पिछले साल मई महीने में डीएलएफ से संबंधित प्राथमिक जांच के मामले को बंद किया गया था, हालांकि पिछले दो सप्ताह पहले उस केस को फिर से ओपन किया गया है।
सीबीआई ने 2018 में रेलवे प्रोजेक्ट्स में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू की थी। हालांकि, मई 2021 में लालू के खिलाफ जांच को बंद कर दिया गया था। उसी मामले में मिली कुछ नए इनपुट के आधार पर फिर से केस को शुरू किया गया है। सीबीआई ने जिस मामले में लालू के खिलाफ जांच शुरू की है, वो रेलवे प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार से जुड़ा है।
बता दें, कि लालू प्रसाद यादव फिलहाल सिंगापुर में हैं। उनका किडनी प्रत्यारोपण का ऑपरेशन हुआथा, जिसके बाद फिलहाल वह सिंगापुर में ही अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। दो दिन पहले ही लालू प्रसाद यादव को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। वैसे, अभी भी वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।