Kumbh Special Train अब भोपाल से सीधे महाकुंभ देखे स्पेशल ट्रैन

Kumbh Special Train अब भोपाल से सीधे महाकुंभ देखे स्पेशल ट्रैन

मध्य प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेले के लिए भोपाल से प्रयागराज के लिए स्पेसल ट्रैने चलाने का फैसला लिया है यह सभी ट्रेन रानी कमलापती रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी बताया गया है कि रेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं और यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के रानी कमलापति, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम और

रानी कमलापति कुंभ मेला एक्सप्रेस
रानी कमलापती से कंभ मेले के लिए गाड़ी संख्या 01661 स्पैशल ट्रैन 16 जनवरी से 20 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को भोपाल से चलेंगी बह 11 बजकर 10 मिनट पर भोपाल मंडल के रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बनारस पहुंचेगी।

यहां रुकेगी ट्रेन
भोपाल से बनारस की यात्रा के दौरान यह ट्रेन मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुधनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और चुनार स्टेशनों पर रुकेगी

Exit mobile version