एक लोटा जल… छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल…!जानें भूपेश के बयान पर क्यों भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा

एक लोटा जल… छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल…!जानें भूपेश के बयान पर क्यों भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बयान को लेकर राजनीतिक दल ही नहीं धार्मिक हस्तियों के निशाने पर भी आ गए हैं। जिस पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज होती नजर आ रही है। राज्य में एक ‘एक लोटा जल’ के मुद्दे पर गरमा रही राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के पूर्व सीएम बघेल के बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने पलटवार किया
तो अब प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया है।

एक लोटा जल चढ़ाने को
अंधविश्वास बताने वाले बयान के बाद भूपेश बघेल पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा ने उन्हें करारा दिया जवाब।
कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा ने भूपेश के बयान पर कहा पहले एक लोटा जल चढ़ा कर तो देखें। तब पता चलेगा। विश्वास है या अंध विश्वास। जिनको सनातन धर्म नहीं सुहाता वो अलग विषय है। सनातन धर्म में शिव पूजन शिव आराधना होता है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि वे किसी पार्टी का विरोध नहीं करते ये सनातन धर्म की जागरूकता है।

एक लोटा जल… छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल…!

एक लोटा जल चढ़ाने को लेकर भूपेश ने कही थी यह बात

बता दें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में अपने बयान में कहा कि ‘एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ काम मत करो। बच्चों को मत पढ़ाओ खेत में काम मत करो, बस एक लोटा जल चढ़ा दो सब ठीक होगा। हम इसे आस्था नहीं कह सकते। भूपेश ने कहा यह आस्था नहीं, बल्कि भाजपा की ओर से फैलाया गया अंधविश्वास है। सोचिए बच्चे अगर पढ़ाई नहीं करेंगे जान अर्जित नहीं करेंगेतो क्या बनेंगे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने बीजेपी को निशाने पर लेते हए कहा कि भाजपा सनातन धर्म का सहारा लेकर झूठ और भ्रम फैलाने का काम कर रही है। भ्रमित कर रही है।

Exit mobile version