जानें ममता से मायावती तक जानें कौन हैं इन महिला नेत्रियों के ‘राजनीतिक भाई’….!

जानें ममता से मायावती तक जानें कौन हैं इन महिला नेत्रियों के ‘राजनीतिक भाई’….!

रक्षाबंधन का त्योहर भाई और बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाता है। सावन माह की पूर्णिमा तिथि यह त्यौहार हर साल मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाई की पूजा कर उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं। भाई के लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं भाई भी अपनी बहन की रक्षा का वचन देते हैंं। हर समय उनकी मदद करने का वचन देते हैं। इस साल रक्षाबंधन का पर्व सोमवार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजनीति के क्षेत्र में भी रक्षाबंधन का खासा महत्व है। भारतीय राजनीति की कई महिला नेत्रियों रहीं हैं जो रक्षाबंधन पर अपने राजनीतिक भाइयों की कलाई पर राखी बांधती आई हैं। जिनमें बसपा प्रमुख मायावती से लेकर ममता बनर्जी और सुषमा स्वराज तक के नाम शामिल हैं।

अमिताभ बच्चन की कलाई पर ममता की ‘राखी’
राजनीतिक क्षेत्र में भी राखी का अपना महत्व
राजनीति की डोर में बंधा रक्षाबंधन का त्योहार

रक्षाबंधन के त्योहार को भारत में काफी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, बदले में भाई भी जीवनभर बहन की रक्षा का वचन देता है। राजनीतिक क्षेत्र में भी राखी का अपना महत्व है। कई महिला नेत्री हैं या रहीं हैं जिन्होंने राजनीति की डोर के जरिए रक्षाबंधन का त्योहार मनाया है।

बात करें पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की तो वे मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को राखी बांध चुकी हैं। जगदीप धनखड़ जब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन जाकर राज्यपाल धनखड़ को राखी बांधी थी। वैसे ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे केशरी नाथ त्रिपाठी को भी राखी बांधकर भाई बना चुकी हैं। पिछली बार 2023 वे रक्षाबंधन पर अमिताभ बच्चन के साथ रहीं। ममता बनर्जी मुंबई स्थित उनके बंगले पर जाकर राखी बांधी थी।

उत्तरप्रदेश की राज्यपाल और गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल पीएम नरेन्द्र मोदी को अपना भाई मानती हैं। वे पीएम मोदी को राखी भी बांधती हैं।
बीजेपी की दिवंगत नेत्री पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकैय्या नायडू को अपना भाई मानती थीं। सुषमा स्वराज नायडू को उन्हें राखी बांधती थीं।

खटास के बीच भी मायावती बांधती थीं लालजी टंडन को राखी
बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी बीजेपी के लालजी टंडन को भाई बनाया था। दोनों के बीच भी भाई बहन का यह चर्चित रिश्ता था। बसपा प्रमुख मायावती उन्हें राखी बांधाकर बहन का फर्ज निभाती थीं। हालांकि कई मौकों पर दोनों के बीच राजनीतिक खटास भी देखने को मिली। वैसे मायावती ने साल 2018 में इनेलो नेता अभय चौटाला को भी राखी बांधी थी। राखी बांधकर चौटाला को अपना भाई बना लिया था। अनोखा है मुख्तार अब्बास नकवी और साध्वी निरंजन ज्योति का रिश्ता बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने अपनी ही पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी को अपना भाई बनाया है। वे उन्हें हर साल राखी भी बांधती हैं।

Exit mobile version