जानें कौन हैं कश्मीर में AAP का खाता खोलने वाले मेहराज मलिक…आखिर मलिक ने आप को और मतदाताओं ने मलिक को क्यों चुना..!

जानें कौन हैं कश्मीर में AAP का खाता खोलने वाले मेहराज मलिक...आखिर मलिक ने आप को और मतदाताओं ने मलिक को क्यों चुना..!

जानें कौन हैं कश्मीर में AAP का खाता खोलने वाले मेहराज मलिक…आखिर मलिक ने आप को और मतदाताओं ने मलिक को क्यों चुना..!

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझान अब परिणाम में बदल रहे हैं। यहां डोडा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मेहराज मलिक को 4 हजार से अधिक वोटों से जीत मिली है। आप प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी गजय सिंह राणा को शिकस्त दी है। उनकी जीत के बाद तो डोडा से दिल्ली तक जश्न का माहौल है। ऐसे में दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के मेहराज मलिक को बधाई दी।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के बड़ी खबर निकलकर आई है। आप ने घाटी में भी खाता खोल दिया है। राज्य की डोडा विधानसभा सीट से आप उम्मदीवार मेहराज मलिक ने जीत हासिल की है। मलिक ने भाजपा के प्रत्याशी गजय सिंह राणा को करीब 4 हजार से अधिक वोट के अंतर से परास्त किया है। मलिक की जीत के साथ ही आप ने भी 5वें राज्य में चुनावी जीत हासिल कर ली है। इससे पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के साथ गुजरात और गोवा विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है।

कश्मीर में AAP का खाता खुला
कौन हैं आप के मेहराज मलिक
मेहराज मलिक ने किया बीजेपी उम्मीदवार को परास्त
आप के पक्ष में डोडा सीट का रिजल्ट
डोडा में करीब 73 हजार लोगों ने वोट डाला
सीट पर बहुकोणिय मुकाबला था
जिसका फायदा आम आदमी पार्टी को मिला
आप के मलिक को 23 हजार से ज्यादा वोट मिले
बीजेपी के गजय सिंह राणा 19 हजार वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे
जेकेएनसी के उम्मीदवार खालिद नजीब को मिले 13 हजार वोट
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद को मिले 10 हजार वोट मिले

मेहराज मलिक की विजय पर आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी और अपने एक्स पेज पर लिखा‘डोडा विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी को हराया है इसके लिए उन्हें बधाई। आपने अच्छा चुनाव लड़ा।

वहीं अपनी जीत के बाद मेहराज मलिक ने कहा यह अभी पहला पड़ाव है और आगे जाना है। मलिक ने कहा यह कमी रही कि जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी हर जगह चुनाव नहीं लड़ पायी। यह जीत क्षेत्र की आवाम की है। हम राजनीति में आवाम की लड़ाई लड़ने के लिए आए हैं। अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा लगने पर मेहराज मलिक वहां दिखेगा। अब काम करने का वक्त आ गया है। जो लोग भ्रष्ट हैं, जो जनता को लूटने का काम करते हैं। जिनका धंधा चुनाव से चलता है। उन्हें बाज अब आ जाना चाहिए। आवाम ने ऐसे लोगों को आईना दिखाने का काम किया है।

आप नेता और मेहराज मलिक अब डोडा सीट से आप के विधायक बन गए हैं। उन्होंने काफी समय से आप का झंडा थामा था। अपने क्षेत्र में उन्हें शुरू से ही अच्छा समर्थन मिल रहा था। आम आदमी पार्टी ने मलिक के जनाधार को देखते हुए उन्हें टिकट थमाया था। पार्टी की उम्मीदों पर वे खरा उतरे। इससे पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद के चुनाव में भी जीत हासिल की थी। उस समय भी मलिक ने आप के बैनर तले ही चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। 36 साल के मेहराज मलिक पोस्ट ग्रेजुएशन है।

एक साक्षात्कार के दौरान मलिक बताते हैं कि 2008 में उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया था। उन्होंने जब अपने गांव में और आसपास जब भ्रष्टाचार देखा तो उसे खत्म करने के लिए उन्हें राजनीति में ही बेहतर रास्ता नजर आया। इसके बाद अंतत उन्होंने मन बना लिया कि वे राजनीति में आएंगे। इस समय तक वे कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुके थे।

मलिक ने आखिर आप को ही क्यों चुना?

चुनाव में जीत के बाद सवाल उठता है कि आखिर मलिक ने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत के लिए आप को ही क्यों चुना। इस पर मेहराज मलिक बताते हैं कि उनका उद्देश्य करप्शन के खिलाफ आवाज उठाना था। इसके लिए कभी उन्होंने पीडीपी और कांग्रेस के भी दरवाजे खटखटाए थे। लेकिन दोनों में से किसी ने उनकी नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के मॉडल यानी आप टी के बारे में सुना और 2013 में वक्त था जब उन्हें लगा कि आप आगे चल कर देश के बदलाव का हिस्सा बन सकती है।

Exit mobile version