जाने क्या है महाराष्ट्र में बीजेपी का माधव फार्मूला
साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में लोकसभा चुनावों से सबक सीखी बीजेपी विधानसभा में जीत के लिए नए नए फार्मूले पर काम कर रही है। सूत्रों की माने तो इन चुनावों के लिए बीजेपी ने माधव फार्मूले पर काम शुरू किया है।
इसके तहत बीजेपी अब माली धनगर और बंजारा समुदाय के लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश कर रही है। दऱअसल ये तीनों समुदाय ही ओबीसी में आते हैं और इन समुदाय का अच्छा खासा वोट है। हाल ही के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को जिन राज्यों में झटका लगा उनमें राजस्थान, उत्तरप्रदेश औऱ महाराषट्र् शामिल है। इसलिए बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में अपनी रणनीति बदल दी है। पहले बीजेपी महाराष्ट्र में मराठा वोटों को पाने की कोशिश में लगातार लगी थी। लेकिन मराठा वोट को ज्यादातर एन सी पी और शिवसेना उद्दव गुट के साथ है ऐसे में मराठों को मनाने के कोशिश में बीजेपी के हाथ से ओबीसी वोट भी फिसलता जा रहा है। यही वजह है कि अब बीजेपी माधव (MADHAV )फार्मूले पर काम कर रही है।
साथ ही राजनैतिक जानकारों की माने तो धनगर समाज का एक बड़ा वोटबैंक है जो तकरीबन 100 सीटों को प्रभावित करता है। इसके लिए बीजेपी ने अहिल्याबाई होल्कर के 300 जयंती मनाएगी और अलग अलग कार्यक्रम करेगी। इससे पहले बीजेपी ने अहमद नगर का नाम बदलकर अहिल्या बाई नगर ऱखा था। दऱअसल अहिल्या बाई होल्कर धनगर समाज से आती है और समाज के लोग उन्हें देवी का दर्जा देते है ऐसे में उनकी जयंती के जरिए बीजेपी धनगर समाज से जुड़गी।