जानिए तानाशाह हिटलर की मौत का राज

जानिए तानाशाह हिटलर की मौत का राज

तानाशाह एडोल्फ हिटलर का जन्म 20 अप्रैल, 1889 को ऑस्ट्रिया में हुआ. एडोल्फ हिटलर ने आतंक की नई इबारत लिखी थी. जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने अपने शासन काल में किस तरह यहिदूयों पर अत्याचार किए इस बात से पूरी दुनिया वाकिफ है. हिटलर की मौत 56 साल की उम्र में हुई थी. हिटलर ने एक बंकर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. आज ही के दिन 30 अप्रैल के खुदकुशी कर ली थी. अपनी मौत से पहले हिटलर अच्छी तरह जान चुका था कि जर्मनी की हार पक्की है. तो चलिए आपको हिटलर की मौत की खौफनाक कहानी बताते हैं.

अडोल्फ हिटलर का जन्म आस्ट्रिया के वॉन नामक जगह पर 20 अप्रैल 1889 को हुआ था. पिता की मौत के बाद अडोल्फ हिटलर 17 साल की आयु में वियतनाम गया. जब प्रथम विश्वयुद्ध प्रारंभ हुआ तो हिटलर सेना में भर्ती हो गया और फ्रांस में कई लड़ाइयों में उसने भाग लिया. 1918 में जर्मनी की हार से हिटलर को बहुत दुख पहुंचा. इसके बाद उसके नाजी दल की स्थापन की. इस दल ने यहूदियों को प्रथम विश्वयुद्ध की हार के लिए दोषी ठहराया. इसके बाद से ही उसे यहिदूयों पर अत्याचार करने का मन बना लिया.

जन्मदिन के 10 दिन बाद मतलब 30 अप्रैल 1945 में हिटलर की मौत हुई थी. जर्मन तानाशाह हिटलर और उसकी पत्नी इवा ब्राउन ने आत्महत्या की थी. हिटलर ने आत्महत्या करने से पहले कहा था- मैं मर जाऊं, तो मेरा शरीर जला देना. हिटलर ईसाई था. ईसाई लाश को दफनाते हैं, लेकिन हिटलर डर था कि उसकी लाश को कब्र से खोदकर निकाल लिया जाएगा. और उसकी लाश पर लोग अपना गुस्सा उतारने के लिए पत्थर बरसाएंगे.

बर्लिन के चारों तरफ सोवियत का घेरा हो गया था. सोवियत ने पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी थी. जर्मनी इसे तोड़ नहीं पा रहा था. जब सोवियत सेना आगे बढ़ने लगी, तब हिटलर ने खुद को अपने उस बंकर में बंद कर लिया. उसे यकीन था. कि वो बंकर दुनिया में सबसे सुरक्षित जगह है. 30 अप्रैल को तड़के सुबह हिटलर को बताया गया कि अगर आज कामयाबी नहीं मिली, तो बहुत बुरा होगा. सेना का गोला-बारूद खत्म हो जाएगा. सोवियत सेना से घिरने के बाद 30 अप्रैल को जमीन के 50 फीट नीचे बने बंकर में तानाशाह हिटलर ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली थी. उस दौरान उसकी पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली. जो पहले उसकी प्रेमी की थी. दोनों ने मौत के कुछ घंटे पहले ही शादी की थी. हिटलर ने भले ही आतंक का साम्राज्य कायम किया हो लेकिन खुद भी डरता था. लेकिन उसे बिल्ली से बहुत डर लगता था. वैसे सिकंदर, नेपोलियन, मुसोलिनी और हिटलर इन सभी को बिल्ली से डर लगता था. इतना ही नहीं हिटल दाढ़ी बनवाने सेभी डरता था उसे लगता था कि लोग उसकी जान लेना चाहते हैं. इसलिए वो खुद अपनी दाढ़ी बनाता था

Exit mobile version