जानिए पीएम मोदी ने कौने से तीन बड़े कामों का किया जिक्र

वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम ने दिखाई हरी झंडी

देशवासियों के लिए सुविधाजनक सफर बनाने के लिए लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या बढ़ाई जा रही है। अब असम और पश्चिम बंगाल के लोगों को भी वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा मिलेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने तीन बड़े काम बताए है। उनका कहना था कि इस वंदे भारत से तीन बड़े काम होने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री ने कौन से बड़े काम बताए हैं।

असम को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

देश के विभिन्न हिस्सों में शुरु होने के बाद पूर्वोत्तर राज्य असम को भी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई है। इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीसी के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इससे उत्तर पूर्व की ओर जाने वाली वंदे भारत पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और असम में गुवाहाटी के बीच चेलेगी। उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि ट्रेन पर्यटन को बढ़ावा देगी और पूर्वोत्तर में सामाजिक-आर्थिक विकास को समृद्ध करेगी। यह अत्याधुनिक ट्रेन गति, आराम और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।

प्रधानमंत्री ने बताए तीन बड़े काम

वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बड़े कामों का जिक्र किया। उन्होंने असम सहित पूरे उत्तर पूर्व की रेल कनेक्टिविटी के लिए एक बड़ा दिन बताते हुए कहा कि बीते 9 साल, भारत के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियों के रहे हैं। नए भारत के निर्माण के रहे हैं। पीएम मोदी कहा कि उत्तर पूव की कनेक्टिविटी से जुड़े आज तीन बड़े काम हो रहे हैं। उत्तर भारत को पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत मिल रही है और दूसरा ये पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली तीसरी वंदे भारत है और असम और मेघालय के लगभग 425 किलोमीटर ट्रेक पर विद्युतीकरण का काम भी पूरा हो गया है।

पीएम मोदी ईस्ट पॉलिसी लेकर आए

देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज से दस साल पहले तक नार्थ ईस्ट के बारे मेकं केवल लूक ईस्ट की नीति होती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने आकर इसको बदला और एक्ट ईस्ट की नीति लेकर आए। रेल मंत्री ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में अब वंदे भारत ट्रेन आपको सेवा देगी।वल्र्ड क्लास ट्रेन,जिसकी हम पहले विदेशों की वीडियो देखते थे वह अब भारत में हमारे लिए उपलब्ध हुई है।

प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version