लोकसभा चुनाव का सफर खत्म होने को है। 1 जून को सातवें चरण के बाद 4 जून को मतगणना होगी। मतगणना से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 2 जून को फिर तिहाड़ जेल प्रशासन के समक्ष सरेंडर करने वाले हैं। दिल्ली शराब नीति घोटाले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक अंतरिम जमानत मिली थी। हालांकि अवधि में वृद्धि के लिए केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। ऐसे में केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में अंतरिम और नियमित जमानत के लिए फिर से अर्जी दाखिल की है। लेकिन इससे पहले उनके फिर से जेल से दिल्ली सरकार चलने की बात चर्चा में है।
- केजरीवाल ने की दिल्लीवासियों से भावुक अपील
- 2 जून को सरेंडर करेंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल
- कहा- मैं देश को बचाने के लिए जेल जा रहे हैंं
- ‘अब वे जेल से ही आप सब की सेवा करेंगे’
- ‘मेरे माता पिता का ख्याल रखना’
- ‘मैं आपके बीच नहीं आऊंगा लेकिन चिंता मत करना’
- ‘आपके सारे काम चलाते रहेंगे’
- ‘मैं अंदर रहूं या बाहर- दिल्ली का एक भी काम नहीं रुकने दूंगा’
दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यह साफ कर दिया है कि अब दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चलेगी। सुप्रीम कोर्ट से अतंरितम जमानत मिलने के बाद जब से केजरीवाल जेल से बाहर आए वे न तो सचिवालय गए और न ही किसी सरकारी फाइलों पर उनके दस्तखत हुए। इसके बाद भी अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा नही देने पर अड़े हैं। वे तिहाड़ जेल से जाकर वहीं से सरकार चलाने पर आमादा हैं। जिसके चलते एलजी ने भी बड़ी बात कही और एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया कि अब दिल्ली की सरकार तिहाड़ से नहीं चलेगी। साथ ही एलजी ने यह भी कहा दिल्ली का कोई भी काम नहीं रुकने देंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में अगर संवैधानिक संकट उत्पन्न होने जैसे हालात बनते हैं तो भी निश्चित तौर पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
समर्पण से पहले केजरीवाल की इमोशनल अपील
दिल्ली के सीएम केजरीवाल 1 जून को तिहाड़ जेल वापस जाने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने दिल्ली की जनता से भावुक अपील की है और कहा वे हमेशा आपके परिवार का बेटा बनकर अपना फर्ज निभाते रहे हैं। आज वे अपने परिवार के लिए अपने से कुछ मांगना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा उनके माता-पिता बहुत बुजुर्ग हैं। मां बीमार रहतीं हैं। उन्हें जेल में रहने के दौरान अपने माता पिता की बहुत चिंता रहती है। ऐसे में उनके जेल जाने के बाद उनके पीछे से माता-पिता का ख्याल रखना। माता पिता के लिए दुआ करना।
ईश्वर से प्रार्थना करना दुआ में बड़ी ताकत होती है।