कटनी में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अपमान…गले में रस्सी बांधकर जेसीबी से हटाई प्रतिमा..सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Katni National Highway Bridge Construction Chaka Bypass Former Union Minister Late Madhavrao Scindia Statue

कटनी जिले में नेशनल हाइवे पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए श्री जी कंपनी की ओर से निर्माण कार्य​ किया जा रहा है। यहां तक सबकुछ ठीक था, लेकिन कंपनी की ओर एक बड़ी लापरवाही उस दौरान सामने आई जब कुठला थाना क्षेत्र स्थित चाका बाईपास पर स्थापित पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को अमानवीय तरीके से विस्थापित किया गया।

बता दें कुठला थाना क्षेत्र स्थित चाका बाईपास पर स्थापित पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को हाई वे निर्माण के चलते हटाया गया।

इस मामले को लेकर कटनी जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने एक ​ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने स्वर्गीय माधवराव सिंघिया की प्रतिमा को विस्थापित किये जाने का वीडियो साझा किया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अपमान!

युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इसे लेकर मुख्यमंत्री को भी टेग कर मामले में संज्ञान लेने की मांग की है। कांग्रेस नेता अंशु मिश्रा ने सरकार से यह मांग की है कि स्वर्गीय माधवराव सिंघिया की प्रतिमा को सम्मान के साथ वापस से स्थापित की जाए। साथ ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता की प्रतिमा का इस तरह अपमान किये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए।

बता दें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रतिमा के गले में रस्सी बांध उसे जेसीबी के सहारे नीचे उतारा गया और दूसरे स्थान पर रखा जा रहा है।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version